डियर कॉमरेड’ रीमेक अफवाह पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच: Dear Comrade Remake Rumors

A woman in a sunflower field, embracing nature with joy under the summer sun.

Dear Comrade Remake Rumors, मुंबई: ‘धड़क 2’, ‘फोन भूत’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने रीमेक फिल्मों में काम करने पर खुलकर अपनी बात रखी। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने ‘डियर कॉमरेड’ की रीमेक में काम करने को अफवाह करार दिया।

डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक Dear Comrade Remake Rumors

सिद्धांत चतुर्वेदी ने साल 2019 की तेलुगू सुपरहिट फिल्म डियर कॉमरेड के हिंदी रीमेक में अपनी कास्टिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में खबरें आई थीं कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म का रीमेक बना रही है और सिद्धांत के साथ प्रतिभा रांता लीड रोल में होंगी। लेकिन सिद्धांत ने इंस्टाग्राम अकाउंंट पर साफ कर दिया कि यह खबर गलत है।

सिद्धांत ने तस्वीर पोस्ट की Dear Comrade Remake Rumors Dear Comrade Remake Rumors

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा है “सिद्धांत अपकमिंग फिल्म में प्रतिभा रांता के साथ नजर आएंगे।” अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने लिखा, “दोस्तों, साफ कर दूं कि यह सच नहीं है। अब मेरे लिए कोई रीमेक नहीं, मैं ओरिजिनल फिल्म और एक्टर्स का फैन हूं, उन्हें बहुत प्यार और सम्मान, आप सभी का धन्यवाद।”

टैलेंटेड अभिनेत्री के साथ भविष्य में काम Dear Comrade Remake Rumors

उन्होंने आगे बताया कि वह टैलेंटेड अभिनेत्री के साथ भविष्य में काम करना चाहेंगे। उन्होंने बताया, “ मैं बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री प्रतिभा रांता के साथ किसी ओरिजिनल प्रोजेक्ट पर साथ काम करना पसंद करूंगा।”

डियर कॉमरेड विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी Dear Comrade Remake Rumors

साल 2019 में रिलीज हुई डियर कॉमरेड विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की जोड़ी के लिए मशहूर हुई थी। फिल्म लव स्टोरी के साथ गुस्से और इमोशनल स्ट्रगल की कहानी थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। धर्मा प्रोडक्शंस ने इसके रीमेक राइट्स पहले ही खरीद लिए थे, लेकिन कुछ वजहों से यह प्रोजेक्ट रुक गया था। अब खबर थी कि सिद्धांत और प्रतिभा इस रीमेक में नजर आएंगे। सिद्धांत धड़क 2 में तृप्ति डिमरी के साथ काम कर चुके हैं, जो एक रीमेक थी। ऐसे में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह ओरिजिनल कंटेंट की ओर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं।

लापता लेडीज में काम कर चुकीं प्रतिभा रांता Dear Comrade Remake Rumors

वहीं, लापता लेडीज में काम कर चुकीं प्रतिभा रांता ने भी इस अफवाह पर रिएक्ट किया है। उन्होंने हाल ही में कहा कि बिना ऑफिशियल अनाउंसमेंट के ऐसी खबरें न फैलाएं, क्योंकि इससे कन्फ्यूजन होता है।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp