जींद।(Driver Absconded Filling Diesel) जुलाना के फिलिंग स्टेशन से के्रटा सवार युवक 56 सौ रुपये का डीजल डलवा कर बिना भुगतान किए फरार हो गए। फिलिंग स्टेशन मैनेजर की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुलाना में महादेव फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती देर शाम को फिलिंग स्टेशन पर के्रटा गाड़ी आई। चालक ने गाडी की टंकी फुल करने के लिए कहा। जिसमे 5600 सौ रुपए का तेल आया। सेल्जमैन ने टंकी के ढक्कन को बंद किया तो गाड़ी में बैठे चालक ने गाड़ी को भगा लिया। हालांकि वहां तैनात कर्मियों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था। सूचना पाकर पुलिस ने भी सर्च अभियान चलाया लेकिन गाड़ी का सुराग नही लगा। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: flood alert: आने वाले पानी का सीधा असर हरियाणा के गाँवों और खेतों पर
Related Posts
Also Read: rape of minor 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, सहेली से छेड़खानी
Also Read: Rape of Deaf and Mute Girls: मूकबधिर बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले हॉस्टल संचालक को आजीवन कारावास
Also Read: Accused of Poaching Gang Arrested: काले हिरण और नील गाय के शिकार गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार

