‘Fit India’ Rally: ‘फिट इंडिया-संडे ऑन साइकिल’ मुहिम के तहत इस रविवार को देश के अलग-अलग शहरों में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर खास आयोजन हुए, जिनमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल, और नामचीन एथलीट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ‘Fit India’ Rally
राजधानी नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम से हुई, जिसमें विशेष भागीदारी दिल्ली पुलिस की रही। इस आयोजन में दो खास मेहमानों (बॉक्सिंग अंडर-19 गोल्ड मेडलिस्ट कृषा वर्मा और वेटलिफ्टिंग जूनियर एशियन चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अनन्या पाटिल) ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
सभी को फिट रहना चाहिए ‘Fit India’ Rally
इस मौके पर कृषा वर्मा ने कहा, ‘एथलीट के रूप में हम हमेशा फिट रहते हैं, लेकिन हमारे साथ-साथ बाकी सभी को भी फिट रहना चाहिए।’ वहीं अनन्या पाटिल ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “यहां का माहौल बहुत अच्छा है और यह ‘फिट इंडिया’ की बहुत ही सराहनीय पहल है।” दिल्ली पुलिस के एक जवान ने भी इस मुहिम का समर्थन करते हुए कहा, “फिट इंडिया एक बेहतरीन पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य मोटापे से निपटना है और दिल्ली पुलिस इसका समर्थन करती है।”
यह मुहिम जोश और जागरूकता के साथ मनाई गई
दिल्ली के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी यह मुहिम जोश और जागरूकता के साथ मनाई गई। अहमदाबाद में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अहमदाबाद रूरल पुलिस की ओर से एक विशेष साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा लगभग 5 किलोमीटर की रही। इस दौरान सुरक्षा और आयोजन की व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया।
‘फिट इंडिया– संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में भाग ‘Fit India’ Rally
‘फिट इंडिया– संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक आस्था राणा ने कहा, “भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के तहत एक साइक्लोथॉन रैली, योग, जुम्बा और रोप स्किपिंग सत्र का आयोजन किया गया है।”
राजस्थान के नागौर में भी ‘फिट इंडिया’ पहल
इसी क्रम में राजस्थान के नागौर में भी ‘फिट इंडिया’ पहल के तहत पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में योगासन और साइकिल रैली का आयोजन किया गया। सुबह-सुबह शुरू हुआ यह कार्यक्रम नागौर के स्टेडियम से प्रारंभ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा। बारिश के बावजूद भी पुलिस अधिकारी और जवानों ने योगाभ्यास किया और फिर साइकिल रैली में भाग लिया।
‘फिट इंडिया– संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन ‘Fit India’ Rally
सीकर पुलिस ने भी रविवार को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार फिट इंडिया के तहत ‘फिट इंडिया– संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन किया। साइकिल रैली से पहले सीकर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने योग, जुंबा, और स्किपिंग का अभ्यास भी किया। इसके बाद जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

