गुरुग्राम: Gurugram Illegal Weapons Accused Arrested ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की अलग-अलग अपराध शाखाओं ने छह आरोपियों को अवैध हथियारों सहित काबू किया है। उनके कब्जे से पांच पिस्टल/कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। आरोपी सलीम निवासी ग्राम उडाका, थाना रोजका मेव, जिला नूंह को 26 नवंबर को आईएलडी हाउसिंग सोसायटी रोड सेक्टर-37 डी गुरुग्राम से अपराध शाखा सेक्टर 10 ने काबू किया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
पांच पिस्टल/कट्टे व एक जिंदा कारतूस बरामद Gurugram Illegal Weapons Accused Arrested
दूसरे आरोपी सोनू निवासी जगदम्बा कैम्प थाना मालवीय नगर (दिल्ली) वर्तमान निवासी गोगा कॉलोनी बादशाहपुर को भैरू मंदिर सरकारी स्कूल मोलसरी रोड नाथूपुर (गुरुग्राम) से काबू करके उससे एक पिस्टल बरामद किया। उसके खिलाफ थाना डीएलएफ फेज-3 गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है। आरोपी सोनू के खिलाफ पूर्व में थाना सेक्टर-50 गुरुग्राम, थाना सेक्टर-14 गुरुग्राम, थाना उद्योग विहार गुरुग्राम में भी केस दर्ज हैं। आरोपी सुजीत निवासी ग्राम मानगंज, थाना जाड़िया, जिला सुपौल (बिहार) वर्तमान निवासी झुग्गी, चक्करपुर गुरुग्राम को बबलू की झुग्गी, चक्करपुर, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। वह आरोपी सोनू के साथ अवैध हथियार सहित घूम रहा था। उसे अपराध शाखा सिकंदरपुर ने गिरफ्तार किया और थाना डीएलएफ फेज-3 में केस दर्ज किया गया है।
आरोपी (सोनू) का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा हैं उसके खिलाफ थाना डीएलएफ-29 गुरुग्राम, थाना डीएलएफ फेज-2 गुरुग्राम में भी केस दर्ज है। आरोपी राहुल निवासी पीतमपुरा थाना रानी बाग नई दिल्ली को सेक्टर-10 गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है। उसके पास एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला है। थाना सेक्टर-10 में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसे अपराध शाखा सैक्टर-39 ने काबू किया। चौथे आरोपी का नाम साहिल है। वह ग्राम भगोला जिला नूंह वर्तमान निवासी गली नंबर-6, गांधी नगर गुरुग्राम है। उसे द्वारका एक्सप्रेस-वे सैक्टर-9ए से काबू किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-10 गुरुग्राम की टीम ने उसे काबू किया। थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं।
पांचवां आरोपी अहसान राणा निवासी रंधोली, थाना इंद्री, जिला करनाल को काबू किया गया हैं। वर्तमान में वह नांगला रियावली जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) में रहता है। उसे ट्राला पार्किंग नाहरपुर रूपा (गुरुग्राम) से काबू किया गया। उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ। आरोपी का भी पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ थाना बादशाहपुर, थाना सेक्टर 17/18 गुरुग्राम, थाना सेक्टर 40, थाना सिविल लाईन्स गुरुग्राम, थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम, थाना पुराना गुरुग्राम, थाना सेक्टर-40 गुरुग्राम, थाना सेक्टर 17/18, गुरुग्राम में कई धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्रवाई में काबू किए गए इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Also Read: Road Safety in Champawat चम्पावत में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान, एआरटीओ ने दी चेतावनी
