दुबई।Indian captain Suryakumar Yadav पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के दिये गये बयान पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) से की है। आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इसी को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन को लिखा है कि पीसीबी ने सूर्यकुमार के मैच के बाद दिये बयान पर सवाल उठाये हैं। पीसीबी का कहना है कि भारतीय कप्तान के बयान से खेल भावना को नुकसान पहुंचा है।
रिचर्डसन ने भी जांच के बाद माना Indian captain Suryakumar Yadav

Indian captain Suryakumar Yadav रिचर्डसन ने भी जांच के बाद माना गया कि उनके बयान से खेल की छवि को नुकसान पहुंच सकता हैं। इसलिए सूर्यकुमार के खिलाफ आरोप बनता है। साथ ही कहा कि भारतीय कप्तान इस आरोप को सही नहीं मानते हैं तो इस पर सुनवाई होगी। उस सुनवाई में मेरे अलावा सूर्यकुमार और पीसीबी प्रतिनिधि शामिल होंगे। आईसीसी आचार संहित के हिसाब से यह मामला ज्यादातर लेवल एक अपराध माना जाएगा। इसमें प्रतिबंध नहीं लगता बल्कि मैच फीस का कुछ फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। प्रतिबंध तभी लगता है जब किसी को अपशब्द कहे जाये या किसी प्रकार की धमकी दी जाये। इस मामले में सूर्यकुमार पर ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंध लगाया जा सकता है। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा था कि यह जीत हम पुलवामा आतंकवादी हमले के पीड़ितों और हमारे शहीद जवानों को समर्पित करते हैं। साथ ही कहा था कि हमें पाक खिलाड़यों से हाथ नहीं मिलाने कहा गया था।
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं
Also Read: चित्त को बंधनमुक्त करें Mind Bondage Free
Also Read: Deen Dayal Lado Laxmi Yojana लाडो लक्ष्मी योजना के लिए दस्तावेज जो आपको चाहिए
Also Read: Kantara Chapter 1 कांतारा: चैप्टर 1 में राजकुमारी कनकवती की भूमिका में नजर आयेंगी रुक्मिणी वसंत
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं

