मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह पर भाजपा का तंज, ‘पार्टी का संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर…’ Infighting in MP Congress

congress president

Infighting in MP Congress: मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह की बात कर रही है। भाजपा ने पार्टी के अंदर गुटबाजी और नेताओं के दो खेमों में बंटने का दावा किया है। मध्य प्रदेश भाजपा ने रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कांग्रेस पर तंज कसा। पार्टी ने एक पत्रिका का कटआउट शेयर करते हुए दावा किया कि कांग्रेस का संगठन सृजन अब विसर्जन की ओर।

अंदरूनी कलह और गुटबाजी सामने आ गई Infighting in MP Congress

भाजपा के अनुसार, मध्य प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी कलह और गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक (पूर्व मंत्री) ने 26-27 दिसंबर 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे का मुख्य कारण टैलेंट हंट कार्यक्रम (पार्टी के नए प्रवक्ताओं के चयन) को लेकर अभय तिवारी (मीडिया विभाग के महासचिव/इंचार्ज, कमलनाथ गुट से जुड़े माने जाते हैं) के साथ विवाद बताया जा रहा है।

13 सदस्यीय समिति गठित की Infighting in MP Congress

23 दिसंबर को मुकेश नायक ने 13 सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसमें अभय तिवारी को कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। लेकिन, अभय तिवारी ने इसे अधिकृत नहीं मानते हुए रद्द कर दिया और कहा कि ऐसी समिति बनाने का अधिकार केवल सक्षम प्राधिकारी को है। इससे नाराज होकर मुकेश नायक ने इस्तीफा दे दिया और कहा कि नए लोगों को मौका देने के लिए वे पीछे हट रहे हैं।

मुकेश नायक का इस्तीफा अस्वीकार Infighting in MP Congress

हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुकेश नायक का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है और उन्हें पद पर बने रहने का निर्देश दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह घटना कमलनाथ और अन्य गुटों के बीच चल रही खींचतान का नया उदाहरण है, जिसमें संगठन में समन्वय की कमी साफ दिख रही है। कांग्रेस के अंदर हो रहे सियासी खींचतान को लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था कि कांग्रेस बनाम कांग्रेस चरम पर पहुंच चुका है।

Also Read: Anupam Kher Experience at the 56th IFFI: एक्टर अनुपम खेर ने 56वें आईएफएफआई का अनुभव किया साझा, बोले- ‘बेहद शानदार रहा’

Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट

Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp