Invincibles Enter the Finals: द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2025 (The Hundred Men’s Competition 2025) के नॉकआउट मैचों की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। एक टीम ने सीधे फाइनल में एंट्री कर ली गई है, जबकि दो टीमें अब एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। ओवल इनविंसिबल्स ने अपने आखिरी लीग मैच में तूफानी जीत दर्ज करते हुए द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2025 (The Hundred Men’s Competition 2025) के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मारी है, जबकि ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दन सुपरचार्जर्स एलिमिनेटर के जरिए फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेंगी। कुछ लीग मैच अभी बाकी हैं, लेकिन दोनों नॉकआउट मैच फिक्स हो गए हैं। एलिमिनेटर को जीतने वाली टीम फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स के साथ भिड़ेगी।
द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2025 Invincibles Enter the Finals
द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2025 (The Hundred Men’s Competition 2025) का 29वां लीग मैच ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट टीम के बीच खेला गया। लंदन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए, जो कि एक अच्छा टोटल था, लेकिन ओवल इनविंसिबल्स के बल्लेबाजों ने 153 रनों के लक्ष्य को महज 78 गेंदों में हासिल कर लिया। विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन और डोनोवैन फरेरा के बल्लों से आतिशबाजी देखने को मिली। विल जैक्स ने 27 गेंदों में 45, कॉक्स ने 27 गेंदों में 47, जबकि सैम करन ने 13 गेंदों में 27 और फरेरा ने 9 गेंदों में 24 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत हासिल की।
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं
लीग फेज के तीन मुकाबले बाकी Invincibles Enter the Finals
इस टूर्नामेंट के अभी लीग फेज के तीन मुकाबले बाकी हैं, लेकिन इन मैचों का अब कोई महत्व नहीं रह गया है, क्योंकि इन मैचों में खेलने वाली सभी टीमें या तो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं या एलिमिनेटर में पहुंच चुकी हैं। हार-जीत से सिर्फ पॉइंट्स टेबल में बदलाव होगा, लेकिन एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एलिमिनेटर के बाद यह तय किया जाएगा कि कौन सी टीम इस सीजन नंबर तीन पर रहेगी। वहीं, जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और फाइनल जीतने वाली टीम नंबर वन और हारने वाली टीम नंबर दो रहेगी।
Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं

