Karwa Chauth Wishes: आप इस साल करवा चौथ 2025 को अपने पार्टनर को खास फील करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने पार्टनर को प्यार भरी करवा चौथ शायरियां सुनकर या मैसेज भेज कर अपने पार्टनर को खुश कर सकते है।
Karwa Chauth Wishes In Hindi
- चाँद की चमक के साथ
साँसों की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए
विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना लिए
आई है ये ख़ास रात
करवा चौथ की शुभकामनायें ! - एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से
चाहतें हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें हो पूरी आपकी
और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से
करवा चौथ की शुभकामनायें ! - आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें !
Karwa Chauth Wishes Romantic Shayari
- सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें ! - करवा चौथ का त्यौहार है बड़ा पावन
खुशियों से भरा रहे हर सुहागन का आंगन
दुआ करती हूँ अपने पति के लंबे उम्र की
चाहती हूँ हर जनम में उनका साथ मिले
उनका प्यार सदा बरसता रहे है, ये आशा
हर सुहागन का सुहाग रहे सलामत हमेशा
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें ! - सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!! - इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!! - धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Karwa Chauth Wishes Hindi Me
- प्रिया प्रेम व्रत है राखो
उत्सव पावन आयो रे
चरण पिया संसार म्हारो
पिया म्हारो प्यारो रे
शौर्य, यश, दीर्धायु,
है यही प्रार्थना
करवा चौथ आयो रे
करवा चौथ की शुभकामनाएं!! - चाँद की पूजा करके करती हूँ में तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र गम रहे हर पल तुझसे जुदा
करवा चौथ की बधाई!!
Read Also: Karwa Chauth Puja Samagri List: करवा चौथ 2025 पूजन सामग्री की लिस्ट
Read Also: Karwa Chauth 2025 Story in Hindi: जानिए करवाचौथ की कथा हिंदी में…..
Read Also: Karva Chauth 2025 Ritual: जानें करवा चौथ 2025 की तिथि, चंद्रोदय का समय, मुहूर्त और अनुष्ठान
Read Also: Karva Chauth 2025 करवा चौथ पूजन मुहूर्त सुबह 5:16 बजे से शाम 6:29 बजे तक
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
