Murder of Priest: जिले के Takhatpur थाना क्षेत्र के Surighat में स्थित पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां मंदिर के पुजारी Jageshwar Pathak की निर्मम हत्या कर दी गई और Jageshwar Pathak की लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ पाई गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
Murder of Priest
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मंदिर में पुजारी Jageshwar Pathak की लाश खून से सनी हुई मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि Jageshwar Pathak के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसके निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। हत्या के बाद अज्ञात आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही Takhatpur पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
Murder of Priest
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने इस हत्या को अत्यंत जघन्य बताया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

