Murder of Priest: बिलासपुर में मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Jind, Extortion Demand, Shopkeeper Extortion, Crime News, Haryana News, Extortion Case, Law and Order, Local Crime, जींद, दुकानदार से चौथ की मांग, चौथ वसूली, रंगदारी, अपराध समाचार, हरियाणा खबर, जींद समाचार, कानून व्यवस्था

Murder of Priest: जिले के Takhatpur थाना क्षेत्र के Surighat में स्थित पाठ बाबा मंदिर में रविवार सुबह एक पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां मंदिर के पुजारी Jageshwar Pathak की निर्मम हत्या कर दी गई और Jageshwar Pathak की लाश मंदिर परिसर में खून से लथपथ पाई गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

Murder of Priest

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मंदिर में पुजारी Jageshwar Pathak की लाश खून से सनी हुई मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि Jageshwar Pathak के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसके निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। हत्या के बाद अज्ञात आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही Takhatpur पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Murder of Priest

बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने इस हत्या को अत्यंत जघन्य बताया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी पुरानी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

Read Also: Kulasekharapattinam Launch Complex: कुलशेखरपट्टिनम प्रक्षेपण परिसर दिसंबर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद: इसरो प्रमुख

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp