National Milk Day: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन और डेयरी विभाग ने तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कारों का वितरण किया। इस अवसर पर 20 आधुनिक दूध टैंकरों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम National Milk Day
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन और विभाग के सचिव नरेश पाल गंगवार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल National Milk Day
कार्यक्रम में देशभर से पशुपालक, डेयरी सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिध और विशेषज्ञ भी शामिल हुए। कार्यक्रम में बताया गया कि देश में प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 485 ग्राम प्रतिदिन है, जो वैश्विक औसत 329 ग्राम प्रतिदिन से अधिक है। इस दौरान गंगवार ने वैज्ञानिक हस्तक्षेप, नस्ल सुधार, सेक्स सॉर्टेड सीमन और आईवीएफ जैसी उन्नत तकनीकों को पशुधन क्षेत्र की दीर्घकालिक प्रगति के लिए आवश्यक बताया।
राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान National Milk Day
प्रो. बघेल ने श्रेष्ठ दुग्ध पशुपालक, श्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन और श्रेष्ठ डेयरी सहकारी संस्था की श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ी हुई दूध उपलब्धता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाती है। राज्यमंत्री ने पशु चिकित्सा सेवा वितरण के लिए चार स्तरीय ढांचे वाले नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिनमें प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवा केंद्र, ब्लॉक स्तर अस्पताल, जिला अस्पताल और राज्य स्तरीय पॉलीक्लिनिक रेफरल केंद्र शामिल हैं।
बेसिक पशु पालन सांख्यिकी 2025 भी जारी National Milk Day
इस दौरान बेसिक पशु पालन सांख्यिकी 2025 भी जारी की गई, जो नीतिगत योजना के लिए अद्यतन आंकड़े उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में 20 आधुनिक इंसुलेटेड दूध टैंकरों को रवाना किया गया और विभिन्न राज्यों में नौ नस्ल संवर्धन फार्मों का उद्घाटन किया गया। सभी प्रतिभागियों के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया गया। राज्यमंत्री कुरियन ने कृत्रिम गर्भाधान, भ्रूण स्थानांतरण और अन्य आधुनिक तकनीकों को डेयरी उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Also Read: Doctors Strike in Govt hospitals सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक 2 घंटे की हडताल पर, मरीज परेशान
Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
