Nepal Violence नेपाल में अशांति के कारण Delhi-Kathmandu DTC Bus बस सेवा अटकी

Gurugram Delivery Boy Attack

नई दिल्ली: Nepal Violence दिल्ली और काठमांडू के बीच संचालित होने वाली दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस सेवा नेपाल में जारी अशांति के कारण अटक गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘बस नेपाल में फंस गई है। दिल्ली सरकार इस मामले में नेपाल और भारत के दूतावासों के साथ समन्वय कर रही है।’’

जेन जेड’ विरोध प्रदर्शन एक बड़े अभियान में बदल गया Nepal Violence

Nepal Violence नेपाल में छात्रों के नेतृत्व में ‘जेन जेड’ विरोध प्रदर्शन एक बड़े अभियान में बदल गया है जो के.पी. शर्मा ओली सरकार और देश के राजनीतिक अभिजात्य वर्ग की कथित भ्रष्टाचार और जनता के प्रति उदासीनता को लेकर बढ़ती सार्वजनिक आलोचना को दर्शाता है। विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर ओली ने इस्तीफा दे दिया और सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटा लिया गया। वर्ष 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को प्राय: ‘जेन जेड’ पीढ़ी के नाम से जाना जाता है।

बस सेवा स्थगित Nepal Violence

Nepal Violence एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की कि इन घटनाओं के मद्देनजर बुधवार को बस सेवा स्थगित कर दी गई। यह सेवा ‘दिल्ली-काठमांडू मैत्री बस सेवा’ के नाम से जानी जाती है और भारत तथा नेपाल के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। यह बस 1,167 किलोमीटर की दूरी तय करती है और इसका किराया 2,800 रुपये है। यह सप्ताह में छह दिन चलती है, जिसमें डीटीसी बसें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती हैं वहीं नेपाल की मंजुश्री यतायात बसें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलती हैं।

Nepal Violence डीटीसी इस मार्ग के लिए वॉल्वो बसें जबकि मंजुश्री यतायात मार्को पोलो बसों का उपयोग करती है। यह सेवा 25 नवंबर 2014 को दिल्ली के डॉ. आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल से शुरू की गई थी। कोविड-19 की पहली लहर के कारण 23 मार्च 2020 को बसों का परिचालन रोक दिया गया था लेकिन दिसंबर 2021 में इसे फिर से शुरू किया गया।

Also Read: nepal gen z protest in hindi नेपाल में विरोध प्रदर्शनों का हवाई सेवाओं पर असर: दो विमानों को बिना लैंडिंग लौटे वापस भारत

Also Read:PM Narendra Modi: ‘सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है’, हिमाचल और पंजाब के लिए रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी

Also Read:Dhankhar 50 Days of Silence: हैरान करती है धनखड़ की 50 दिन की खामोशी: कांग्रेस

Also Read:Sudarshan Reddy Denies Cross Voting: उपराष्ट्रपति चुनाव-विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का क्रॉस वोटिंग से इनकार, खड़गे बोले- जीत तय

Follow us : Facebook

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp