आम्रपाली दुबे और प्रेम राय की फिल्म ‘सीआईडी बहू’ का पोस्टर रिलीज: Poster for ‘CID Bahu

Doctor Appointment

Poster for ‘CID Bahu, मुंबई: भोजपुरी फिल्म सीआईडी बहू का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म सीआईडी बहू के पोस्टर में आम्रपाली दुबे एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में लेंस के साथ नज़र आ रही हैं। श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. प्रस्तुत फिल्म “सीआईडी बहू” का निर्माण प्रेम राय ने किया है।

सीआईडी बहू Poster for ‘CID Bahu

इस फिल्म को लेकर उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में अब तक बने पारंपरिक ढर्रे से बिल्कुल अलग और अनोखे कांसेप्ट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि सीआईडी बहू में जहां एक ओर सस्पेंस, थ्रिल और इन्वेस्टिगेशन का दमदार तड़का देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक भावनाओं और सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती से पिरोया गया है।

प्रेम राय ने बताया Poster for ‘CID Bahu

प्रेम राय ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों को एक नई सोच और नया अनुभव देगी, क्योंकि इसमें महिला किरदार को बेहद सशक्त और निर्णायक भूमिका में प्रस्तुत किया गया है, जो कहानी को पूरी तरह से अलग दिशा देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह फिल्म कंटेंट और प्रस्तुति दोनों के स्तर पर दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और भोजपुरी सिनेमा को एक नया आयाम देगी।

फिल्म सीआईडी बहू की कहानी Poster for ‘CID Bahu

फिल्म सीआईडी बहू की कहानी और निर्देशन की कमान अनंजय रघुराज ने संभाली है। सह-निर्माता के तौर पर शाइस्ता खान जुड़ी हैं। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ राज सिंह राजपूत, पूजा ठाकुर, अयाज खान, साहिल सिद्दीकी, श्वेता वर्मा, रंभा साहनी, विद्या सिंह, संजीव के मिश्रा, ससिता रॉय, निहाल सिंह और शियान्श सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Also Read: अनुपम खेर की मां दुलारी ने कश्मीरी मंगलसूत्र पहनकर किया रैंप वॉक’, फैंस को आया पसंद: Ramp Walk Wearing a Kashmiri Mangalsutra

Also Read: ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…शो में बदसलूकी के बाद प्रांजल दहिया ने किया मनचलों की मानसिकता पर वार: Pranjal Dahiya

Also Read: 50 साल से कांग्रेस में हूं, सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : दिग्विजय सिंह- Digvijay Singh has been in Congress Party

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp