नई दिल्ली: Ravindra Indraj समाज कल्याण मंत्री एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रभारी श्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने उप महापौर एवं स्थानीय पार्षद जय भगवान यादव के साथ वार्ड-27 बेगमपुर में शुक्रवार को सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र में पानी की लाइनों और सीवर लाइन नेटवर्क का विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेगमपुर में सड़क, सीवर, नालों, पुलिया और समुदाय भवन के अधूरे कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरे करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री Ravindra Indraj

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय हुए कार्यों में अनियमितताएँ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि या तो कई कार्य किए ही नहीं गए, और जो काम हुए, उनमें भ्रष्टाचार की गहरी परतें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार के गड्ढे को भरने और जनता को राहत देने के लिए आज संबंधित अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया गया है।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
पीडब्ल्यूडी को मुख्य मार्ग Ravindra Indraj
समाज कल्याण मंत्री ने डीएसआईआईडीसी को बाँके बिहारी रोड पर अधूरे पड़े सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को मुख्य मार्ग पर स्थित नाले का लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को शमसान रोड पर पुलिया निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बेगमपुर स्थित सामुदायिक भवन Ravindra Indraj
बेगमपुर स्थित सामुदायिक भवन में लंबित बिजली कनेक्शन का कार्य तुरंत पूरा कर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। बरवाला रोड पर चल रहे सड़क और सीवर के कार्यों का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने संबंधित विभागों को इन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियाँ निर्धारित समय-सीमा में अपने-अपने कार्य पूरे करें, ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
वार्डों और विधानसभाओं की समस्याओं Ravindra Indraj
कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर वार्डों और विधानसभाओं की समस्याओं का समाधान निर्धारित अवधि में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विकास और जनता को सुविधाएँ प्रदान करना है और विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है।
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट
Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

