Sikh is Brave Community 1984 के दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सिख समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
चण्डीगढ़ Sikh is Brave Community हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सिख समाज एक बहादुर कौम है, जिसने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, लेकिन कभी झुके नहीं। उन्होंने कहा कि 1984 सिख दंगों में पीड़ित परिवारों का दर्द हमारी पीड़ा है और उनका आत्मसम्मान सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री प्रदेशभर से आए सिख समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
Sikh is Brave Community उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार ने 1984 दंगा पीड़ितों के 121 परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रस्ताव पारित किया है। सिख समाज ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सैनी ने कहा कि 1984 के काले दिन भारतीय लोकतंत्र और मानवता के इतिहास पर एक कलंक की तरह अंकित हैं। निर्दोष सिखों के हजारों परिवार तबाह हो गए, लेकिन उनके साहस और संघर्ष से देशवासियों को प्रेरणा मिलती है।
Sikh is Brave Community मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के ठोस कदम उठाए हैं—विशेष जांच आयोग गठित किए, दोषियों को सजा दिलाई और मुआवजा योजनाएं लागू कीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार हर कदम पर सिख समाज के योगदान का सम्मान कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों का नाम गुरुओं के नाम पर रखने और तीर्थ यात्रियों के लिए ‘स्वर्ण जयंती गुरु दर्शन यात्रा योजना’ शुरू करने जैसे कदम उठाए हैं। सैनी ने कहा कि समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों से सतर्क रहकर ही हम भाईचारे और न्याय पर आधारित ‘विकसित भारत-विकसित हरियाणा’ का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, डॉ प्रभलीन सिंह, मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीन आत्रेय, बाबा गुलाब सिंह, बाबा कश्मीर सिंह, बाबा गुरदीप सिंह, बाबा दविन्द्र सिंह सहित प्रदेशभर से आए सिख समाज के लोग उपस्थित रहे।
Read Also: Russia & America update रूस और अमेरिका ने यूक्रेन संकट पर शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी रूचि दिखायी
Read Also: MAHILA SHKTIKARAN UPDATE महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी लाडो लक्ष्मी योजना
Read Also: Panipat Update पानीपत में बच्चों के लिए ‘विरासत की हिफ़ाज़त’ कार्यक्रम आयोजित
Read Also: Navratri 2025 Day 4: मां कुष्मांडा, पूजा अनुष्ठान, रंग, महत्व और मंत्र
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
