मुंबई: Karwa Chauth 2025 celebrations सोनी सब की कलाकारों ने करवा चौथ को लेकर अपने विचार प्रशंसकों के साथ साझा किये हैं। गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय में देवी पार्वती की भूमिका निभा रहीं श्रेनु पारिख ने कहा, “मैं एक गुजराती हूँ और मेरी शादी एक महाराष्ट्रीयन परिवार में हुई है, इसलिए करवा चौथ हमारे पारंपरिक त्योहारों का हिस्सा नहीं रहा। लेकिन समय के साथ मैंने इसके भाव और उत्साह को बहुत पसंद करना शुरू कर दिया। मैंने अपनी कई सहेलियों को पूरे प्रेम और उत्साह से व्रत रखते देखा है और कहीं न कहीं वह ऊर्जा आप तक भी पहुँच जाती है। मेरे लिए यह रस्मों से ज़्यादा साथ मिलकर प्यार और अपनापन मनाने का त्योहार है। सजने-सँवरने से लेकर पूरे दिन एक-दूसरे को छेड़ने और फिर चाँद का इंतज़ार करने तक,यही छोटी-छोटी बातें इस दिन को ख़ास बना देती हैं।”
सोनी सब के कलाकारों ने साझा किए करवा चौथ के खूबसूरत विचार Karwa Chauth 2025 celebrations
इत्ती सी ख़ुशी में नंदिता की भूमिका निभा रहीं गौरी टोंक ने कहा, “मेरे लिए करवा चौथ हमेशा से एक सुंदर परंपरा रही है। यह केवल व्रत रखने का दिन नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और यश और मेरे रिश्ते का उत्सव है। समय के साथ यह एक परंपरागत रस्म से ज़्यादा एक भावनात्मक अनुष्ठान बन गया है। मुझे इसकी तैयारी करना, त्योहारी ऊर्जा का हिस्सा बनना और वह खास पल जीना बहुत अच्छा लगता है जब चाँद निकलता है। मेरे लिए यह दिन साथ, कृतज्ञता और उस साझेदारी का जश्न है जिसे हम लगातार संवारते हैं। यह भले ही साल में एक दिन है, पर इसकी भावनाएँ लंबे समय तक दिल में बनी रहती हैं।”
Related Posts
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
- ‘ये समां समां है प्यार का’ के साथ जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस नंदा को किया याद, जन्मदिन पर दी भावुक श्रद्धांजलि: Actress Nanda was Remembered
करवा चौथ पर टीवी एक्ट्रेसेस ने जताई अपनी भावनाएं और यादें Karwa Chauth 2025 celebrations
पुष्पा इम्पॉसिबल में पुष्पा की भूमिका निभा रहीं करूणा पांडे ने कहा, “करवा चौथ मेरे दिल के बहुत करीब है। जब मैं चंडीगढ़ में मास्टर्स कर रही थी, तब महिला हॉस्टल में रहती थी। वहाँ अविवाहित लड़कियाँ भी इस परंपरा को निभाती थीं। हम सब सुबह जल्दी उठकर मेस में बनी साधारण सरगी खाते और फिर पूरा दिन व्रत रखते। तब यह किसी खास इंसान के लिए नहीं, बल्कि मिलकर त्योहार मनाने की खुशी के लिए होता था। शादी के बाद मैंने विधिवत व्रत रखा, लेकिन अब काम के व्यस्त कार्यक्रम और शूटिंग की वजह से हमेशा आसान नहीं होता। फिर भी मैं इसकी असली भावना में विश्वास रखती हूँ। मुझे सभी रस्में,तैयार होना, पूजा करना और चाँद का इंतज़ार करनाबहुत सुंदर लगते हैं।”
Read Also: Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ की रोमांटिक शायरी
Read Also: Karwa Chauth Quotes for Wife/Husband
Read Also: Karwa Chauth Puja Samagri List: करवा चौथ 2025 पूजन सामग्री की लिस्ट
Read Also: Karwa Chauth 2025 Story in Hindi: जानिए करवाचौथ की कथा हिंदी में…..
Read Also: Karva Chauth 2025 Ritual: जानें करवा चौथ 2025 की तिथि, चंद्रोदय का समय, मुहूर्त और अनुष्ठान
Read Also: Karva Chauth 2025 करवा चौथ पूजन मुहूर्त सुबह 5:16 बजे से शाम 6:29 बजे तक
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
- ‘ये समां समां है प्यार का’ के साथ जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस नंदा को किया याद, जन्मदिन पर दी भावुक श्रद्धांजलि: Actress Nanda was Remembered

