Stone Pelting Police अवैध वेयर हाउस तोडऩे गई डीटीपी विभाग की टीम पर भीड़ का पथराव, हालात बिगड़ते देख पुलिस भी भाग खड़ी हुई

Jind, Extortion Demand, Shopkeeper Extortion, Crime News, Haryana News, Extortion Case, Law and Order, Local Crime, जींद, दुकानदार से चौथ की मांग, चौथ वसूली, रंगदारी, अपराध समाचार, हरियाणा खबर, जींद समाचार, कानून व्यवस्था

गुरुग्र्राम: Stone Pelting Police कांकरोला-भांगरोला में सोमवार को अवैध वेयर हाउसों को तोडऩे गई टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव से हमला कर दिया। इस पथराव में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मी भी हालात बिगडऩे पर भाग गए। जानकारी के मुताबिक कांकरोला-भांगरोला गांव में डीटीपी की टीम 6.8 एकड़ में फैली अवैध वेयर हाउस तोडऩे पहुंची थी। जैसे ही वहां अवैध रूप से बने गोदामों को हटाने के लिए एक ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया था।

मानेसर तहसील के गांव कांकरोला-भांगरोला गांव में गई थी टीम Stone Pelting Police

इस अभियान के तहत बुलडोजर और पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने अवैध रूप से बनाए गए वेयर हाउसों को तोडऩा शुरू कर दिया। कुछ समय बाद काफी संख्या में वहां पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण गिरा रही टीम को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों को रोकना चाहा तो ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए। मामला इतना अधिक बढ़ गया कि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया।

हालात बिगड़ते देख पुलिस भी भाग खड़ी हुई Stone Pelting Police

इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जेसीबी पर भी पथराव किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस भी भाग खड़ी हुई। जेसीबी चालक हमले में घायल हो गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सहायक टाउन प्लानर राहुल डबरा ने खेडक़ी दौला थाना में हमले की शिकायत दर्ज कराई। डीटीपी प्रवर्तन अमित मधोलिया के मुताबिक अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही यहां फिर से तोडफ़ोड़ अभियान चलाया जाएगा। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कर दी गई है।

Also Read: Amazing View of Chandra Grahan: दुनियाभर में देखा गया दुर्लभ ‘चंद्रग्रहण’ का अद्भुत नजारा.. घंटो तक चन्द्रमा पर छाया रहा पृथ्वी का साया     

Also Read: Lalu-Sudarshan Reddy Meeting: लालू-सुदर्शन रेड्डी की मुलाकात के बाद अमित मालवीय ने उठाया ईमानदारी पर सवाल

Also Read: Voice for the rights of Balochs : बलूचों के हक की आवाज उठा रहे 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Also Read: Social Media Platforms are Banned: नेपाल में किन-किन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अचानक लगा गए प्रतिबंध

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp