Today Gurugram News महिला से छेड़छाड़ व साथी से मारपीट का एक आरोपी गिरफ्तार

Teacher Molested Student, Ghaziabad Crime News, Dance Teacher Arrest, Student Sexual Harassment, FIR Registered, Minor Girl Abuse, Uttar Pradesh Crime,गाजियाबाद न्यूज, डांस टीचर यौन उत्पीड़न, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, लिंक रोड थाना,Gangrape

गुरुग्राम: Today Gurugram News क्लब के बाउंसर्स द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ करने, घूरने व गलत कमेंट करने और महिला के साथी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस केस में पुलिस द्वारा पांच आरोपियों को काबू किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार आठ जून 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 गुरुग्राम को एक लिखित शिकायत दी थी।

सरकारी स्कूलों में नौ साल से अटके ट्रांसफर, शिक्षकों में रोष Today Gurugram News

Today Gurugram News

गुरुग्राम Today Gurugram News जिले के सरकारी स्कूलों के शिक्षक पिछले नौ वर्षों से ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। साल 2016 के बाद से अब तक किसी भी श्रेणी के शिक्षकों, चाहे जेबीटी हों, टीजीटी या पीजीटी लेक्चरर का ऑनलाइन तबादला नहीं हुआ है। इस कारण हजारों शिक्षक एक ही स्कूल में वर्षों से जमे हुए हैं। कई स्कूलों में जरूरत से ज्यादा शिक्षक हैं तो कहीं बच्चों की संख्या अधिक और अध्यापक कम हैं। कई शिक्षकों को घर से दूर-दराज क्षेत्रों में कार्य करना पड़ रहा है। अब शिक्षक संगठन ने सरकार को प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

छात्र को धमकाकर लाखों की वसूली का आरोपी गिरफ्तार Today Gurugram News

Today Gurugram News

फरीदाबाद: छात्र को डरा धमकाकर 35 लाख रुपये की जबरन वसुूली के मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राजपाल निवासी भगत सिंह कालोनी ने थाना शहर बल्लभगढ़ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके भतीजे की एक लड़के के साथ स्कूल में धक्का मुक्की हो गई थी। जिसके बाद उस लड़के ने अपने साथी हर्ष ठाकुर व अमन के साथ उसके भतीजे से झगड़ा सुलझाने के नाम पर पैसे मांगने शुरु कर दिए तथा पैसे न देने पर उसे डराने धमकाने लगे। जिस पर उसके भतीजे ने दवाब में आकर अपने घर की अलमारी में रखे 35 लाख रुपये निकालकर अलग- अलग समय पर उस लड़के, अमन व हर्ष को दे दिये। शिकायत पर थाना शहर बल्लबगड़ में जबरन वसूली से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामलें में कार्रवाई करते हुए अमन (19) निवासी भीकम कॉलोनी बल्लबगढ़ फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है।

सूदखोरी के आरोप में महिला गिरफ्तार Today Gurugram News

फरीदाबाद Today Gurugram News फरीदाबाद पुलिस द्वारा सूदखोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सूदखोरी के एक मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भूपेन्द्र निवासी एनआईटी फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फरीदाबाद निवासी एक महिला रीना (काल्पनिक नाम) से 10 लाख रूपये ब्याज पर लिए थे। उसने एक महीने बाद ब्याज सहित 11 लाख रूपये वापिस कर दिये थे। इसके बाद आरोपिता ने 80 हजार रूपये और ब्याज देने की बात कही और ब्याज न देने की सूरत में चैक बाउंस करवाकर कोर्ट में केस करने की धमकी दी।

Also Read: nepal gen z protest in hindi नेपाल में विरोध प्रदर्शनों का हवाई सेवाओं पर असर: दो विमानों को बिना लैंडिंग लौटे वापस भारत

Also Read:PM Narendra Modi: ‘सरकार पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है’, हिमाचल और पंजाब के लिए रवाना होने से पहले बोले पीएम मोदी

Also Read:Dhankhar 50 Days of Silence: हैरान करती है धनखड़ की 50 दिन की खामोशी: कांग्रेस

Also Read:Sudarshan Reddy Denies Cross Voting: उपराष्ट्रपति चुनाव-विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का क्रॉस वोटिंग से इनकार, खड़गे बोले- जीत तय

Follow us : Facebook

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp