Trump Insulted Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) लगातार अपने फैसलों से सबको चौंका रहे हैं। इस बार उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) के विरोध में बड़ा कदम उठाया है। व्हाइट हाउस में जो Biden की जगह पर US President Donald Trump ने एक ‘ऑटोपेन’ की फोटो लगवाई है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति का सिग्नेचर दिखाया गया है।
‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’ की शुरुआत Trump Insulted Biden
व्हाइट हाउस के बाहर ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’ की शुरुआत की गई थी। राष्ट्रपति की विशेष सहायक और संचार सलाहकार मार्गो मार्टिन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम वेस्ट विंग कोलोनेड पर आ गया है।” इसमें क्रमबद्ध तरीके से पूर्व राष्ट्रपतियों की तस्वीर लगाई गई थी, लेकिन US President Donald Trump की दो तस्वीरों के बीच से जो Biden की फोटो गायब थी।
ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति बने Trump Insulted Biden
जो Biden पिछली बार US President Donald Trump को हराकर राष्ट्रपति बने थे, लेकिन इस बार सत्ता बदली और US President Donald Trump को दोबारा मौका मिला। इसी हिसाब से US President Donald Trump के कार्यकाल के दौरान की दो तस्वीरों के बीच Biden की फोटो लगनी चाहिए थी, लेकिन उसकी जगह एक ‘ऑटोपेन’ का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उनके हस्ताक्षर हैं।
‘ऑटोपेन’ को देखते हुए नजर आए Trump Insulted Biden
व्हाइट हाउस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी एक तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’ में उसी ‘ऑटोपेन’ को देखते हुए नजर आए। यह भी अहम है कि US President Donald Trump ने अब तक 2020 के चुनाव में अपनी हार को स्वीकार नहीं किया है, क्योंकि वे बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि चुनाव में धांधली हुई थी।
व्हाइट हाउस की नई ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’ Trump Insulted Biden
US President Donald Trump ने पहले ही संकेत दिए थे कि व्हाइट हाउस की नई ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’ में जो Biden की जगह ‘ऑटोपेन’ की तस्वीर लगाई जाएगी। अब उन्होंने इस फैसले को अमल में लाते हुए Biden की फोटो नहीं लगवाई है। US President Donald Trump ने दावा किया था कि Biden ने क्षमादान समेत महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए ‘ऑटोपेन’ का इस्तेमाल किया था।
अधिकारियों ने ‘ऑटोपेन’ का इस्तेमाल Trump Insulted Biden
US President Donald Trump ने आरोप लगाया था कि Biden प्रशासन के अधिकारियों ने ‘ऑटोपेन’ का इस्तेमाल करके अपने ‘बॉस’ के जाली हस्ताक्षर किए होंगे और ऐसी व्यापक कार्रवाई की होगी, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। US President Donald Trump ने Biden की ओर से ‘ऑटोपेन’ से हस्ताक्षरित क्षमादान और अन्य दस्तावेजों की वैधता पर भी संदेह जताया था। एक प्रमुख रिपब्लिकन नेतृत्व वाली हाउस कमेटी भी Biden प्रशासन के ‘ऑटोपेन’ उपयोग की जांच कर रही है।
Also Read: चित्त को बंधनमुक्त करें Mind Bondage Free
Also Read: Deen Dayal Lado Laxmi Yojana लाडो लक्ष्मी योजना के लिए दस्तावेज जो आपको चाहिए
Also Read: Kantara Chapter 1 कांतारा: चैप्टर 1 में राजकुमारी कनकवती की भूमिका में नजर आयेंगी रुक्मिणी वसंत
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
