Women Economic Status: योजना से राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी: राज्यमंत्री नागर

IGNOU Re-Registration, IGNOU January 2026 Session, IGNOU ODL Programs, IGNOU Online Courses, IGNOU Admission 2026, IGNOU Samarth Portal, IGNOU Enrollment, Open Distance Learning, इग्नू पुनः नामांकन, इग्नू जनवरी 2026 सत्र, इग्नू ओडीएल प्रोग्राम, इग्नू ऑनलाइन कोर्स, इग्नू एडमिशन 2026, इग्नू री-रजिस्ट्रेशन, ओपन डिस्टेंस लर्निंग, इग्नू समार्थ पोर्टल,

Women Economic Status: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को एक स्वागत योग्य निर्णय बताया। श्री नागर ने आज यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में वीरवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने का निर्णय हरियाणा की महिलाओं के लिए एक सुखद संदेशा है और इससे बड़ी राहत मिली है।

‘सशक्त नारी – सशक्त समाज – सशक्त हरियाणा’ 

उन्होंने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना सरकार के ‘सशक्त नारी – सशक्त समाज – सशक्त हरियाणा’ का एक मजबूत उदाहरण है। यह योजना नारी शक्ति को नई मजबूती देने वाली है। इससे न केवल घर की आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने का मार्ग भी खुलेगा।
श्री नागर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार, जिनके नेतृत्व में महिलाओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल हुई है। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना यह प्रमाण है कि जब नारी सशक्त होगी तभी समाज और राज्य वास्तव में सशक्त बन पाएंगे।

‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ Women Economic Status

श्री नागर ने कहा कि अब हरियाणा की बहन-बेटियों को ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत मासिक आर्थिक सहयोग मिलेगा और 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं इस योजना की पात्र होंगी। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर 25 सितंबर, 2025 को इस योजना को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपये भेजे जाएंगे। इस योजना के आने से राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

नारी शक्ति को और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर Women Economic Status

राज्यमंत्री श्री नागर ने कहा कि हमारी सरकार ने आरम्भ से ही महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान और कल्याण की दिशा में कार्य किया है। हम राज्य की बहू, बेटियों और बहनों के हितों और सुख समृद्धि के लिए तत्परता से कार्यरत हैं। हमारा उद्देश्य राज्य की नारी शक्ति को और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा

Read Also: Kulasekharapattinam Launch Complex: कुलशेखरपट्टिनम प्रक्षेपण परिसर दिसंबर 2026 तक तैयार होने की उम्मीद: इसरो प्रमुख

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp