नई दिल्ली, Cricket News एशिया कप 2025 में अब तक अपराजेय रही भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार पांच जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भले ही शानदार रहा हो, किंतु फील्डिंग के स्तर पर खिलाड़ियों की कमजोरियां साफ दिखाई दे रही हैं। टूर्नामेंट में भारत से सर्वाधिक कैच छूटे हैं, जो फाइनल मुकाबले से पूर्व टीम प्रबंधन के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
पाकिस्तान के खिलाफ बार-बार चूके मौके Cricket News
सुपर चार चरण में पाकिस्तान के विरुद्ध हुए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने कई आसान अवसर गंवाए। इस मैच में कुल चार कैच छूटे। शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर फरहान का कैच छोड़ दिया, जब बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर फरहान को दूसरा जीवनदान मिला। आठवें ओवर में फिर अभिषेक ने उनका कैच टपकाया, जिससे फरहान ने तिहरे जीवनदान का लाभ उठाते हुए अर्धशतक जड़ा।
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं
बांग्लादेश के खिलाफ भी दोहराई गलतियां Cricket News
इसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध हुए मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग कमजोर रही। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई, किंतु इस मैच में भी कई कैच छूटे। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने आसान मौके गंवाए। सबसे बड़ी चूक सलामी बल्लेबाज सैफ हसन के विरुद्ध रही, जिन्हें चार बार जीवनदान मिला। यदि विपक्षी टीम इन अवसरों का भरपूर लाभ उठा लेती, तो नतीजा भारत के पक्ष में नहीं होता।
अब तक सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम Cricket News
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा है। पांच मुकाबलों में टीम कुल 12 कैच छोड़ चुकी है। इस मामले में भारत हांगकांग से भी आगे है, जिसने 11 कैच छोड़े हैं। लगातार हो रही इन गलतियों ने क्षेत्ररक्षण कोच टी. दिलीप की रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
फाइनल से पहले चुनौती Cricket News
एशिया कप का खिताबी मुकाबला करीब है और भारत का अगला मैच श्रीलंका से शुक्रवार को होना है। टीम के पास इस दौरान फील्डिंग में सुधार करने का अवसर है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बड़ी प्रतियोगिताओं में छोटी-सी चूक भी मैच का परिणाम बदल सकती है। ऐसे में खिलाड़ियों को एकाग्रता और अभ्यास के माध्यम से फील्डिंग पर विशेष ध्यान देना होगा, ताकि फाइनल में भारत की जीत की संभावना और मजबूत हो सके।
Also Read: चित्त को बंधनमुक्त करें Mind Bondage Free
Also Read: Deen Dayal Lado Laxmi Yojana लाडो लक्ष्मी योजना के लिए दस्तावेज जो आपको चाहिए
Also Read: Kantara Chapter 1 कांतारा: चैप्टर 1 में राजकुमारी कनकवती की भूमिका में नजर आयेंगी रुक्मिणी वसंत
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं

