नूंह:Padma Shri Sunil Dabas पद्मश्री सुनील डबास ने कहा कि मेवात वीरों और वीरांगनाओं की धरती है। देश की आजादी में यहां के लोगों का काफी योगदान रहा है। यहां का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ है। शुक्रवार को वंदे सरदार एकता पदयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने पहुंची डबास ने यह बात कही। दूसरे दिन मेवात के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों से अभिनंदन हुआ। पद्मश्री और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित भारतीय कबड्डी टीम की मुख्य कोच सुनील डबास ने कहा कि मेवात का इतिहास साहस और बलिदान से भरा है। उन्होंने कहा कि 1857 से आजादी तक मेवात के वीरों और वीरांगनाओं ने देश के लिए अतुलनीय योगदान दिया है, मैं उन्हें नमन करती हूं।
मेवात की बेटियों ने सेना में गर्व पैदा किया है Padma Shri Sunil Dabas

महिला एक्टिविस्ट रुमा ढाली सरकार ने कहा कि मेवात की बेटियों ने सेना में गर्व पैदा किया है और उनका इतिहास अमर रहेगा। यात्रा की मुख्य गतिविधि कुर्थला स्थित लेफ्टिनेंट शहीद किरण शेखावत स्मारक पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह रही, जहां शहीदों को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे। वंदे सरदार एकता पदयात्रा के प्रवक्ता नदीम खान ने बताया कि दूसरे दिन की शुरुआत गांव आलदूका से हुई, जो कुर्थला, बेसी, टाई, अड़बर, जोगीपुर, मरोड़ा होते हुए मालब पहुंची। प्रत्येक गांव में महिलाओं, युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। वंदे सरदार–एकता का संदेश के नारे पूरे मार्ग में गूंजते रहे।
Related Posts
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Also Read: Divorce New Policy: तलाक देने से पहले वैवाहिक रिश्ता टूटने के देने होंगे सबूत: सुप्रीम कोर्ट
Also Read: Old Aadhar Card Update दस साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना जरूरी: एसडीएम
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

