‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में कैसे की 411 करोड़ रूपये की कमाई dhurandhar ne-bhartiya bazaar me 411 crore ki kamai kaise ki

धुरंधर ने 411 करोड़ कैसे कमाए, धुरंधर की भारतीय बाजार में कमाई कितनी रही, क्या धुरंधर फिल्म सुपरहिट रही, धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है, how did dhurandhar earn 411 crore, dhurandhar box office collection india, is dhurandhar a blockbuster in india, dhurandhar total earnings in indian market filmi-duniya-me-saal-ke-antim-samay-dhurandhar-ke-naam-preity-zinta-ka-bayan, धुरंधर फिल्म, धुरंधर को लेकर प्रीति जिंटा, साल के अंत की सुपरहिट फिल्म, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस 2025, देशभक्ति फिल्म धुरंधर, प्रीति जिंटा बयान, धुरंधर रिव्यू, धुरंधर सक्सेस स्टोरी, dhurandhar movie, preity zinta on dhurandhar, bollywood year end hit, patriotic film bollywood,

मुंबई।dhurandhar ne-bhartiya bazaar me 411 crore ki kamai kaise ki  बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 411 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।फिल्म ‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 207. 25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ‘धुरंधर’ दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ ने आठवें दिन 32. 5 करोड़ रुपये,नवें दिन 53 करोड़, दसवें दिन 58 करोड़, 11वें दिन 30.5 करोड़ का कारोबार किया। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने 12वें दिन 30 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 12 दिनों में 411 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp