Appeal to Resolve Nepal Issues: नेपाल में Facebook Instagram समेत सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध के बाद जेन-जी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों में झड़प हुई। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए। जेन-जी के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए सरकार बैकफुट पर आ गई। उन्होंने सोशल मीडिया बैन का अपना फैसला वापस ले लिया। नेपाल में हुए इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर भारत ने प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे।
नेपाल के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर : एमईए Appeal to Resolve Nepal Issues
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम कल से नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और कई युवाओं की जान जाने से बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। साथ भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने की सलाद दी है। एमईए ने आगे कहा कि एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे। हमने यह भी संज्ञान लिया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
भारतीय नागरिकों को एमईए की खास सलाह Appeal to Resolve Nepal Issues
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि नेपाल में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों की ओर से जारी किए गए कदमों और दिशानिर्देशों का पालन करें। बता दें कि राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में सोमवार को विरोध-प्रदर्शन हुए थे। इसमें 20 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए।
कैसे बिगड़े नेपाल में हालात और बैकफुट पर आई सरकार Appeal to Resolve Nepal Issues
नेपाल में प्रदर्शन की स्थिति उस समय नियंत्रण से बाहर हो गई, जब प्रदर्शनकारी नेपाल की संसद भवन के भीतर घुस गए और तोड़-फोड़ करने लगे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने फायरिंग की। फिलहाल सरकार ने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर बैन का फैसला वापस ले लिया है। हालांकि, नेपाल में हुए इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर दुनियाभर की निगाहें टिक गईं।
संयुक्त राष्ट्र ने नेपाल मामले पर क्या कहा Appeal to Resolve Nepal Issues
नेपाल में हुए प्रदर्शन को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस स्थिति पर गहरी चिंता के साथ नजर रख रहा है। यह जरूरी है कि अधिकारी, सरकार, शांतिपूर्ण ढंग से एकत्र होने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा और सम्मान करें। मुझे लगता है कि सुरक्षा बलों को, जैसा कि हमारे मानवाधिकार उच्चायुक्त ने कहा है, बल प्रयोग के मूल सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा कि हम स्पष्ट रूप से जानमाल के नुकसान से बहुत दुखी हैं। नेपाल में एक जीवंत लोकतंत्र और सक्रिय नागरिक भावना है, और मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि सरकार और प्रदर्शनकारी लोग मिलें और आगे बढ़ने की कोशिश करें और शांतिपूर्ण तरीके से मुद्दों पर चर्चा करें।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

