नकली ब्रांडेड कपड़े और फुटवियर बनाने वाला गिरफ्तार fake clothes and shoes

Liquor Contractor Murder

नई दिल्ली।  fake clothes and shoes उत्तरी-पश्चिम जिला पुलिस की डीआईयू यूनिट ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो नामी ब्रांड्स के नकली कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ बनाकर उन्हें असली बताकर बाजार में बेच रहा था। पकड़े गए आरोपित की पहचान शालीमार बाग निवासी मोहित सचदेवा (35) के रूप में हुई है। वह डिज़ाइनर हुड नामक दुकान से नकली सामान बेचने का धंधा चला रहा था।

कब्जे से भारी मात्रा में नकली ब्रांडेड सामान बरामद fake clothes and shoes

fake clothes and shoes

fake clothes and shoes उत्तरी-पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह ने  बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपित के कब्जे से भारी मात्रा में नकली ब्रांडेड सामान बरामद किया गया है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस मामले की शिकायत नृपेन्द्र कश्यप निवासी निजामुद्दीन ईस्ट ने दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि आरोपित नकली लेबल लगाकर कपड़े, जूते, घड़ियां और अन्य एक्सेसरीज़ को असली ब्रांड बताकर बेच रहा है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शालीमार बाग स्थित दुकान पर छापा मारा और आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

fake clothes and shoes पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि उसने यह अवैध यूनिट खुद खड़ी की थी और लंबे समय से नकली ब्रांडेड सामान तैयार कर उसे असली के तौर पर बाजार में बेच रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शालीमार बाग थाने में कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Also Read: knife Attack in Melbourne: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चाकू से हमले में दो लोगों की मौत

Also Read: Air Strike on Ukraine: जेलेंस्की बोले, ‘दुनिया क्रेमलिन को रोक सकती है, बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत’

Also Read: People Affected by Floods in Pakistan: पाकिस्तान में बाढ़ से 4.1 करोड़ लोग प्रभावित, पंजाब में अब तक 56 ने गंवाई जान

Also Read:Law and Order Breakdown: गृह मंत्रालय के सलाहकार ने कानून-व्यवस्था में गिरावट स्वीकार की 

Also Read: Pain of Losing India and Russia: ट्रंप ने बयां किया भारत और रूस को खोने का दर्द, चीन पर साधा निशाना

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp