फर्रुखनगर: Farrukhnagar updates राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय की 47 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना, द्वितीय स्थान उर्वशी, तृतीय स्थान प्रिया कृष्ण ने प्राप्त किया। स्थान पानी वाली छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।चेयरमैन बीरबल, मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी व मंडल की पूरी टीम ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य गीतिका शर्मा ने सभी मेहमानों व स्टाफ सदस्यों का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान रामबीर यादव पार्षद, प्रदीप यादव खेड़ा झांझरौला, प्रतीक, मेजर राजेश सैनी, जयन्ती चौधरी, कोमल देवी आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Also Read: Malaika Arora शरीर को लचीला बनाने वाले चाइनीज मूवमेंट के बारे में बताया मलाइका ने
Also Read: Akshara Singh ने साड़ी, बिंदी और मुस्कान से जीता दिल, ‘भोली सी मईया’ पर एक्सप्रेशन ने किया कमाल
Also Read: नीतू कपूर ने Ranbir Kapoor को पाकर खुद को बताया ‘खुशकिस्मत’, शेयर की बर्थडे विश
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
