Mithila Palkar in KBC, मुंबई: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर हाल ही में एक मजेदार और मनोरंजक पल देखने को मिला। शो में पहुंचीं एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने मेगास्टार से कुछ लोकप्रिय मराठी-मुंबई स्लैंग और मुहावरों का मतलब पूछा। अमिताभ बच्चन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
मिथिला पालकर ने सह-कलाकार शरीब हाशमी के साथ शिरकत Mithila Palkar in KBC
मिथिला पालकर ने शो में अपने सह-कलाकार शरीब हाशमी के साथ शिरकत की। बातचीत के दौरान मिथिला ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन से पूछा, “शाणा” का मतलब क्या होता है? बिग बी मुस्कुराते हुए बोले, “ऐसा व्यक्ति जो खुद को बहुत स्मार्ट समझता है।” मिथिला ने तुरंत हंसते हुए कहा, “बिल्कुल सही।”
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
“डेढ़ शाणा” Mithila Palkar in KBC
इसके बाद शरीब हाशमी ने “डेढ़ शाणा” के बारे में पूछा। अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए जवाब दिया, “ऐसा इंसान जो जरूरत से ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश करता है।” मिथिला इस तेज जवाब से काफी प्रभावित हुईं और खुशी से सिर हिलाया। फिर मिथिला ने एक और मुहावरा पूछा— “सुमड़ी तो कोमड़ी।” अमिताभ को थोड़ा सोचना पड़ा, लेकिन मिथिला ने एक मजेदार उदाहरण देकर हिंट दिया। उन्होंने कहा कि यह उस स्थिति के लिए इस्तेमाल होता है जब कोई चुपके से कुछ गलत या मना किया हुआ काम करता है, जैसे रात में फ्रिज खोलकर दीपावली की मिठाइयां चुपके से खा लेना, जबकि सिर्फ एक ही खाने की इजाजत थी।
मशहूर स्लैंग “वाट लागली” दोहराई Mithila Palkar in KBC
यह सुनकर अमिताभ खुश हो गए और बोले, “अरे हां, यह तो चोरी करने का मतलब है।” बिग बी ने मजाक में कहा, “आज रात मैं इस मुहावरे का इस्तेमाल जरूर करूंगा।” सबसे मजेदार पल तब आया जब मिथिला ने मुंबई की मशहूर स्लैंग “वाट लागली” दोहराई। अमिताभ बच्चन ने अपने खास अंदाज में इसे दोहराया, जिसे सुनकर दर्शक ठहाके लगाने लगे। इस हल्के-फुल्के और मजेदार सेगमेंट के अलावा मिथिला पालकर अमिताभ बच्चन से मिलकर बेहद भावुक भी हुईं।
शो में आने का मौका मिला Mithila Palkar in KBC
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “यह शो देखकर बड़ी हुई और अब उनके साथ इस शो में आने का मौका मिला। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे ऐसी जिंदगी जीने को मिल रही है!” स्पेशल एपिसोड मिथिला पालकर, शरीब हाशमी, वीर दास और मोना सिंह की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के प्रमोशन के लिए था। फिल्म जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

