Modi Gift to Arunachal Pradesh: मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दी 5100 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Tributes Paid to Philosopher Kanakadasa

Modi Gift to Arunachal Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण कर प्रदेशवासियों को नवरात्र का उपहार दिया। इसमें 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की दो जलविद्युत परियोजना और तवांग में एक अत्याधुनिक सम्मेलन केंद्र की आधारशिला रखी है।

देशभक्ति के उफान की भी धरती Modi Gift to Arunachal Pradesh

Prime Minister Narendra Modi ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है। यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है। Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि आज से देश में नेक्स्ट जेनरेशन वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधार लागू हुए हैं। जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हुई है। Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में जनता जनार्दन को यह डबल बोनस मिला है।

सेवा का मौका दिया Modi Gift to Arunachal Pradesh

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया, तभी मैंने कांग्रेस की सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान लिया था। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटों और सीटों की संख्या नहीं बल्कि राष्ट्र सर्वप्रथम (नेशन फर्स्ट) की भावना है। हमारा एक ही मंत्र ‘नागरिक देवो भव:’ है। जबकि कांग्रेस का यह मानना था कि इस प्रदेश में कम लोग हैं, लोकसभा की सिर्फ दो ही सीटें हैं, तो क्यों अरुणाचल पर ध्यान दिया जाए। कांग्रेस की सोच से अरुणाचल को, पूरे पूर्वोत्तर को बहुत नुकसान हुआ। हमारा पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्रा विकास में पीछे छूट गया।

Prime Minister Narendra Modi ने पूर्वोत्तर की कांग्रेस द्वारा अनदेखी किये जाने पर कहा कि हमारे अरुणाचल प्रदेश में वैसे तो सूर्य की किरण सबसे पहले आती हैं लेकिन दुर्भाग्य से यहां विकास की किरण आते-आते कई दशक लग गए। इसका कारण जो लोग दिल्ली में बैठकर देश चला रहे थे, उन्होंने अरुणाचल को हमेशा नजरअंदाज किया।

कांग्रेस की अवधारण को भी बदल दिया Modi Gift to Arunachal Pradesh

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि हम पूर्वोत्तर के आठों राज्यों को अष्टलक्ष्मी के रूप में पूजते हैं, इसलिए इस क्षेत्र को विकास में पीछे नहीं देख सकते। यहां विकास के लिए केंद्र सरकार अधिक से अधिक धन खर्च कर रही है। हमने कांग्रेस की उस अवधारण को भी बदल दिया जिसके अनुसार जिन जिलों को वह पिछड़ा जिला कहती थी उसे हम लोगों ने आकांक्ष जिला बनाया और वहां विकास को प्राथमिकता दी गयी। देश के सीमावर्ती जिन गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, उन्हें हमने प्रथम गांव माना। इसके अच्छे परिणाम आज हम देख रहे हैं। वाइब्रेंट विलेज की सफलता ने लोगों का जीवन आसान बनाया है।

अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया Modi Gift to Arunachal Pradesh

Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे। जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं। यानी भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है। जीएसटी बजट उत्सव पर Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि आज से जीएसटी को हमने सिर्फ दो स्लैब तक सीमित कर दिया है पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत। बहुत सारी चीजें अब टैक्स फ्री हो गयी हैं, और बाकी चीजें भी अब सस्ती हो गई हैं। यह जीएसटी बचत उत्सव आपके लिए बहुत यादगार बनने वाला है।

आदत से पूर्वोत्तर राज्यों को बहुत नुकसान Modi Gift to Arunachal Pradesh

Prime Minister Narendra Modi ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की एक पुरानी आदत है कि विकास का जो भी काम मुश्किल होता है, उस काम को वह कभी हाथ ही नहीं लगाती। कांग्रेस की इस आदत से पूर्वोत्तर राज्यों को बहुत नुकसान हुआ। जहां विकास कार्य करना चुनौती होता था, उसे कांग्रेस पिछड़ा घोषित कर भूल जाती थी। जो सीमा से सटे गांव थे, उन्हें अंतिम गांव कहकर पल्ला झाड़ लेती थी। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों का पलायन होता गया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनायक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

READ ALSO: 10 Fasting Recipes for Navratri 2025 देवी दुर्गा की पूजा के उत्सव की शुरुआत के साथ 10 उपवास विकल्प

READ ALSO: GST Savings Festival: ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू: कम कीमतों के साथ, घरेलू बजट में कैसे आएगी तेज़ी: पीएम मोदी

READ ALSO: Shardiya Navratri 2025 Day 1: पहले दिन किस देवी की पूजा की जाती है

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp