PM Surya Ghar Yojana: भारत ने स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 25 लाख घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं।
लाखों परिवारों के बिजली के बिल कम PM Surya Ghar Yojana
इससे लाखों परिवारों के बिजली के बिल कम हो रहे हैं और देश को टिकाऊ भविष्य की ओर बढ़ने में मदद मिल रही है। यह योजना फरवरी 2024 में शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाना है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक भारत इस लक्ष्य का लगभग 25 प्रतिशत हासिल कर चुका है। सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस योजना की रफ्तार और तेज होगी।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
एक नया अहम घटक जोड़ा PM Surya Ghar Yojana
योजना को गति देने के लिए सरकार ने इसमें एक नया अहम घटक जोड़ा है। इसके तहत यूटिलिटी-नेतृत्व वाला एग्रीगेशन मॉडल लागू किया जा रहा है। इस मॉडल में राज्य की बिजली वितरण कंपनियां (डिस्कॉम) खुद उपभोक्ताओं की ओर से उनके घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित कर सकेंगी। इससे आम लोगों के लिए सोलर सिस्टम लगवाना आसान होगा और प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी व प्रशासनिक दिक्कतें कम होंगी।
योजना को लेकर कुछ चिंताएं PM Surya Ghar Yojana
हालांकि, संसदीय स्थायी समिति (ऊर्जा) ने इस योजना को लेकर कुछ चिंताएं भी जताई हैं। समिति का कहना है कि जब तक राज्य सरकारें और उनकी डिस्कॉम पूरी तरह इस योजना से नहीं जुड़तीं, तब तक व्यापक स्तर पर प्रगति करना मुश्किल होगा। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना के धीमे क्रियान्वयन की सबसे बड़ी वजह जागरूकता की कमी है। कई लोग अब भी इस योजना के लाभों और प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते।
राज्यों में जागरूकता अभियान PM Surya Ghar Yojana
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर राज्यों में जागरूकता अभियान तेज किए जाएं और डिस्कॉम की भागीदारी बढ़े तो आने वाले महीनों में रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन में तेजी आ सकती है। इससे न सिर्फ आम उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलेगी, बल्कि देश की ऊर्जा जरूरतों में स्वच्छ स्रोतों की हिस्सेदारी भी बढ़ेगी।
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

