Signature Avatar Created a Sensation, मुंबई: साउथ एक्टर यश अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म की घोषणा से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और पिछले कुछ दिनों में फिल्म के पोस्टर्स ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया था। इस बीच अभिनेता ने गुरुवार को 40वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है।
टीजर एक्शन और इंटेंस ड्रामा Signature Avatar Created a Sensation
टीजर में यश अपने किरदार ‘राया’ के रूप में नजर आ रहे हैं। यह टीजर पूरी तरह से एक्शन और इंटेंस ड्रामा से भरा हुआ है। शुरुआत एक कब्रिस्तान के दृश्य से होती है, जहां कई लोग मौजूद हैं। उसी बीच यश की धमाकेदार एंट्री होती है और वह पूरी जगह को तहस-नहस कर देते हैं। इस दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज, हाथ में बंदूक और मुंह में सिगार लिए हुए उनका दमदार लुक, दर्शकों को काफी पसंद आता है।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
यश के किरदार ‘राया’ के इर्द-गिर्द Signature Avatar Created a Sensation
टीजर को देखकर फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी यश के किरदार ‘राया’ के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें पांच प्रमुख महिला पात्र भी हैं। कियारा आडवाणी ने नादिया का किरदार निभाया है, हुमा कुरैशी एलिजाबेथ के रोल में हैं, नयनतारा गंगा के किरदार में दिखेंगी, तारा सुतारिया रेबेका की भूमिका में हैं और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने सबसे पहले इन महिला किरदारों की झलक पेश की थी।
‘टॉक्सिक’ की टीम में कई दिग्गज हस्तियां शामिल Signature Avatar Created a Sensation
‘टॉक्सिक’ की टीम में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान नेशनल अवार्ड विजेता गीतू मोहनदास ने संभाली है। वहीं हाई-ऑक्टेन एक्शन हॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी, जिन्हें सीरीज ‘जॉन विक’ के लिए जाना जाता है, ने नेशनल अवार्ड विजेता जोड़ी अंबरिव और केचा खाम्फाकडी के साथ कोरियोग्राफ किया है। इस तरह फिल्म में एक्शन, स्टाइल और वर्ल्ड-क्लास विजुअल्स का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा।
कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया Signature Avatar Created a Sensation
फिल्म को एक साथ कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया गया है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, और मलयालम जैसी भाषाओं में डबिंग भी की जाएगी। ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर 2’ की रिलीज भी निर्धारित है। दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से दर्शकों को एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

