पौड़ी गढ़वाल: Student Union inauguration at Pauri campus डा.बीजीआर पौड़ी परिसर के छात्र संघ उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस नेता डा.हरक सिंह रावत ने भी जमकर डांस किया। गुरुवार को पौड़ी परिसर में लोकगायक दीपक कुमार, जितेंद्र पहाड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने गीतों पर छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया।
छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी विजयी प्रत्याशियों को भविष्य के लिए बधाई दी। कहा कि परिसर में इस बार एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने बेहतरीन जीत हासिल की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया। कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने वाले छात्र-छात्राओं को हर हाल में सफलता मिलती है। कहा कि राज्य गठन के बाद मंडल मुख्यालय पौड़ी की बहुत दुर्दशा हुई है। पलायन आयोग ही पौड़ी से पलायन कर गया है। कहा कि हम संकल्प लेते है कि नई संभावनाओं के आधार पर मंडल मुख्यालय पौड़ी को पुराने स्वरूप में लाने के लिए कांग्रेस एकजुट होकर काम करेगी।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released
विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नेता डा.हरक सिंह रावत ने कहा कि कॉलेज में छा6त्र-छात्राओं को सीखने के कई अवसर मिलते है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से मेहनत के साथ अपना पठन-पाठन जारी रखने पर जोर दिया। इससे पूर्व परिसर में पहुंचने पर छात्रनेताओं ने गोदियाल व डा.हरक सिंह का जोरदार स्वातत किया इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग गुसांई, सचिव हर्षबर्धन जैन, उपाध्यक्ष मानसी डंगवाल, सहसचिव दीपांजल टम्टा, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, विवि प्रतिनिधि अखिल रावत, छात्रा प्रतिनिधि पूनम बुटोला, दुर्गा खंकरियाल, परिसर निदेशक प्रो.यूसी गैरोला, कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट आदि शामिल रहे।
Related Posts
- National Security Advisor राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने युवाओं से इतिहास से सीख लेकर भारत को महान राष्ट्र बनाने की अपील की
- प्राइम वीडियो प्रस्तुत फिल्म चीकाटीलो का प्रीमियर 23 जनवरी को: Film Chikatilo Premiere on January 23
- विंडोज़ प्रोडक्शन ने ‘भानुप्रिया भूतोर होटल’ से रोमांटिक रेट्रो गीत ‘आमी बार बार’ किया रिलीज़: Ami Bar Bar Song Released

