Union Home Minister Amit Shah अटल बिहारी राजनीति के अजातशत्रु : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Bihar Election Amit Shah

ग्वालियर: Union Home Minister Amit Shah  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जन्म जयंती पर याद करते हुए कहा कि वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे, जिन्होने भारत का दुनिया के सामने मान बढ़ाया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर स्मरण किया। उन्होंने ग्वालियर अंचल के देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया और अटल बिहारी से जुड़े प्रसंगों का जिक्र किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा Union Home Minister Amit Shah

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र ने अनेक सदियों तक भारत को कई मायने में ऊर्जा और गति देने का काम किया है। जब मुगलों के सामने लड़ना था तब यहीं से लड़ाई की शुरुआत हुई। तानसेन से लेकर आज तक सांस्कृतिक विरासत को शक्ति देने का काम किया। इस क्षेत्र के किसानों ने हमेशा इस देश की कृषि को नई दिशा गति और ऊर्जा भी दी है। सबसे बड़ी बात, इसी क्षेत्र ने आजादी के कालखंड के बाद बड़ी मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स और मिलिट्री में जवान देने का काम किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की चर्चा करते हुए Union Home Minister Amit Shah

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का बड़ा कालखंड इसी क्षेत्र में बीता और अटल को अटल बिहारी बनाया। उन्होंने न केवल इस देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाने में मदद की बल्कि पूरे जीवन स्वराज को सुशासन तक की यात्रा को आगे ले जाने का काम किया। उन्होंने उस जमाने में जब अंग्रेजी का बोलबाला था तब यूएन की परिषद में हिंदी में भाषण करके पूरे भारत का दिल जीतने का काम किया। जब वे प्रधानमंत्री बने उस समय देश के जनजाति के लिए कोई अलग विभाग नहीं था। उनके नेतृत्व में ही भारत सरकार में जनजाति विभाग बनने का काम हुआ और जनजातीय कल्याण की नई यात्रा शुरू हुई।

पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अधोसंरचना के क्षेत्र में हुए कार्यों की चर्चा करते Union Home Minister Amit Shah

Union Home Minister Amit Shah 
Union Home Minister Amit Shah

पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अधोसंरचना के क्षेत्र में हुए कार्यों की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने तब देश के अधोसंरचना में निवेश को वोट पाकर चुनाव जीतने का जरिया नहीं माना जाता था। कांग्रेस की इस दकियानूसी विचारधारा को तोड़कर अटल बिहारी वाजपेयी ने चतुर्भुज मार्ग बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने परमाणु शक्ति का इस्तेमाल शांति के लिए करने का सिद्धांत प्रस्तावित किया।

दुनिया भर के दबाव के विरुद्ध जाकर भारत को परमाणु शक्ति बनाने का काम Union Home Minister Amit Shah

इतना ही नहीं, दुनिया भर के दबाव के विरुद्ध जाकर भारत को परमाणु शक्ति बनाने का काम किया था। कारगिल में घुसपैठ के बाद उन्होंने सभी तरह के दबावों को दरकिनार करते हुए अपना रुख स्पष्ट किया था कि शांति का प्रयास करने पर हमारे साथ पाकिस्तान ने धोखा किया। अब तब तक चर्चा नहीं हो सकती, जब तक घुसपैठियों को खदेड़ नहीं दिया जाता।

 पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी लोक कल्याण के समर्पित नेता Union Home Minister Amit Shah

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी लोक कल्याण के समर्पित नेता थे और सबसे बड़ी बात थी राजनीति में रहकर भी अजातशत्रु बनकर मृत्यु का वरण करना, जो बहुत मुश्किल होता है। वे पूरे जीवन अजातशत्रु रहे; उनके विरोधी भी उन पर कुछ भी नहीं बोल सकते। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दो लाख करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

also reads:Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं

also reads: Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी

also reads:Rakesh Bedi- Sara Arjun राकेश बेदी ने सारा अर्जुन विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले– पिता-बेटी जैसा है रिश्ता, गलत नजरिए से देखा गया वीडियो

also reads: MC Sudhakar on BJP and MNREGA क्या भाजपा का आज़ादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था

also reads: Hardoi Mining Officer Attack हरदोई में जिला खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

also reads:Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं

 

 

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp