हिसार Vote Chor Gaddi Chhod। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह गेट नं. 3, मॉडल टाऊन, काली देवी मंदिर चौक के समीप हांसी में जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया। इसके बाद जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने अजय कुमार को पटका पहनाकर जवाहर कॉलेज का अध्यक्ष चुना।और छात्रों से कहा कि एनएसयूआई आज युवाओं की सशक्त आवाज़ है और आने वाले समय में हर कॉलेज, यूनिवर्सिटी और गांव-गांव तक एनएसयूआई को मज़बूत किया जाएगा।
वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन Vote Chor Gaddi Chhod
Vote Chor Gaddi Chhod बैठक के पश्चात ज़िला कांग्रेस कमेटी हिसार द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में कार्यकर्ता, पदाधिकारी, महिलाएँ, छात्र-छात्राएँ और आम जनता भारी संख्या में उमड़ी। हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर भाजपा सरकार की जनविरोधी और लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।
एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे Vote Chor Gaddi Chhod
Vote Chor Gaddi Chhod ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी हिसार के अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में यह आंदोलन पूरे देश में जनांदोलन का रूप ले रहा है। उन्होंने युवाओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस संघर्ष को गाँव-गाँव और गली-गली तक पहुँचाएँ।
Read Also: Russia & America update रूस और अमेरिका ने यूक्रेन संकट पर शांतिपूर्ण समाधान पर अपनी रूचि दिखायी
Read Also: MAHILA SHKTIKARAN UPDATE महिला सशक्तिकरण को और मजबूती प्रदान करेगी लाडो लक्ष्मी योजना
Read Also: Panipat Update पानीपत में बच्चों के लिए ‘विरासत की हिफ़ाज़त’ कार्यक्रम आयोजित
Read Also: Navratri 2025 Day 4: मां कुष्मांडा, पूजा अनुष्ठान, रंग, महत्व और मंत्र
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
