Car Falls Off Highway: हाईवे से कार नीचे गिरी, एक की मौत, दो गंभीर

Road Accident Ghaziabad

Car Falls Off Highway, जींद: गांव बराहखुर्द रेलवे पुल के निकट एक कार अनियंत्रित होकर ग्रीन फिल्ड नेशनल हाईवे से नीचे गिर गई। जिसमें कार सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शनिवार को दोपहर बाद मृतका के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।

कार अनियंत्रित कार हाइवे से नीचे गिर गई Car Falls Off Highway

रामबख्श कालोनी निवासी प्रदीप शनिवार को अपनी बुआ के गांव खरकगागर निवासी संतरो तथा कलाशो को कार में लेकर ग्रीन फिल्ड नेशनल हाइवे के रास्ते जींद की तरफ आ रहा था। गांव बराहखुर्द रेलवे पुल के निकट उनकी कार अनियंत्रित कार हाइवे से नीचे गिर गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

चिकित्सकों ने संतरो को मृत घोषित Car Falls Off Highway

राहगीरों ने तीनों को कार से बाहर निकाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने संतरो को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। सदर थाना के जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गिरी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Also Read: Haryana Open School Admission 2026: हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के फॉर्म शुरू

Also Read: Burning Crop Residue फसल अवशेष जलाने पर असंध के गांव राहड़ा में किसान पर एफआईआर दर्ज कर लगाया जुर्माना

Also Read: JNU Students Union छात्र संघ चुनाव चार नवंबर को प्रस्तावित, छह नवंबर को आ सकते हैं नतीजे

Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp