कॅरिअर मेले में छात्रों को मिली उच्च शिक्षा की दिशा career fair guides students toward higher education kiit world school gurugram

गुरुग्राम: career fair guides students toward higher education kiit world school gurugram सोहना रोड स्थित केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में इंस्पायर्डवैली ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सहयोग से यूनीकनेक्ट कॅरिअर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा और कॅरिअर से जुड़े सही विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन देना था ताकि वह भविष्य को सही दिशा में आकार दे सकें। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्टॉलों का भ्रमण किया और प्रतिनिधियों से पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति एवं विदेशों में शिक्षा के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में यूनिकनेक्ट फेयर का आयोजन Amity University:
इस फेयर में 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें एमिटी यूनिवर्सिटी, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दुबई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल थे। सभी संस्थानों ने अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों और कॅरिअर अवसरों की जानकारी साझा करते हुए छात्रों को भविष्य की योजना बनाने में सहायता की। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नीलिमा कामराह ने कहा कि आज के युग में छात्रों को केवल जानकारी ही नहीं, बल्कि सही दिशा की आवश्यकता है। ऐसे कॅरिअर विकल्प चुनना जरूरी है जो उन्हें अवसरों और सफलता के नए आयामों से जोड़ सकें।
Also Read: Haryana Open School Admission 2026: हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के फॉर्म शुरू
Also Read: JNU Students Union छात्र संघ चुनाव चार नवंबर को प्रस्तावित, छह नवंबर को आ सकते हैं नतीजे
Also Read: Rishabh Shetty visited Maa Mundeshwari: अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने मां मुंडेश्वरी के किए दर्शन
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
