National Awakening वंदेमातरम हर युवा को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करता है और समर्पण की नई उर्जा देता है : वीरेंद्र सचदेवा

Ignou

नई दिल्ली। National Awakening भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज में राष्ट्र गीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सेमिनार में शामिल हुए और अपने विचार छात्रों एवं फैकल्टी के समक्ष रखे। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं शिक्षाविद डाॅ. अभिषेक टंडन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. अरूण चौधरी ने वीरेंद्र सचदेवा एवं डाॅ. टंडन का अभिनंदन किया।

National Awakening दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरबिंदो कॉलेज के प्रशासन एवं छात्रसंघ द्वारा वंदेमातरम को लेकर सेमीनार आयोजन के लिए साधुवाद दिया और कहा की यह गीत हर युवा को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करता है और राष्ट्र कार्य के लिए समर्पण की नई उर्जा देता है।

National Awakening वीरेंद्र सचदेवा ने अपने सम्बोधन में कहा की वंदेमातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है, जो देशभक्ति और राष्ट्रीयता की भावना को जगाता है। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा लिखित बंगाली उपन्यास आनंदमठ से लिये गये गीत को 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय गीत का दर्जा दिया गया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सचदेवा ने कहा कि वंदेमातरम् में भारत माता की स्तुति की गई है और देश की स्वतंत्रता और समृद्धि का प्रतीक है यह गीत। यह गीत देशभक्ति की भावना को जगाता है और विगत 150 वर्ष से लोगों को राष्ट्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता रहा है।

Also Read: CM Naib Saini राष्ट्र को मजबूत और सशक्त करना ही संविधान की मूल भावना : मुख्यमंत्री नायब सैनी

Also Read: Sisganj Sahib Delhi दिल्ली के शीशगंज साहिब से जल-कलश देहरादून में अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचाया

Also Read: drilling firm dharmendra part time job ड्रिलिंग फर्म में पार्ट-टाइम नौकरी करते थे धर्मेन्द्र, मिलते थे 200 रुपये

Also Read: Fake PAN Card Case: जाली पैन कार्ड मामले में आजम खान और उनके बेटे को अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp