चंडीगढ़: Woman slipped in moving train रेलवे स्टेशन पानीपत पर आज दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसली एक महिला यात्री को जीआरपी के जवान ने अपनी त्वरित सूझबूझ और बहादुरी से बचा लिया। घटना रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। करनाल से दिल्ली की ओर जा रही गाड़ी संख्या 64454 जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, यात्री चढ़ने–उतरने लगे। इस दौरान लगभग 45–50 वर्ष की एक महिला यात्री, जो अकेले सफर कर रही थी, अपना सामान ट्रेन में रखकर चढ़ने ही वाली थी कि तभी ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन की गति बढ़ते ही महिला का पैर फिसल गया और वह कोच तथा प्लेटफॉर्म के बीच खतरनाक तरीके से फंसने लगी।
Woman slipped in moving train उसी पल ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के सिपाही जग रूप सिंह (224) की नजर महिला पर पड़ी। बिना एक क्षण गंवाए, बिना किसी भय और हिचक के, उन्होंने आगे बढ़कर महिला को मजबूती से पकड़ा और पूरी ताकत से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते दिखाई गई इस वीरता ने एक संभावित गंभीर हादसे को टाल दिया। महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई है। घटना के बाद ट्रेन को रोका गया तथा महिला को सुरक्षित उसी ट्रेन में बैठाकर उसके गंतव्य तक भेजा गया।
Also Read: Olg Age Pension अब तो दिसंबर भी आ गया, बढ़ी हुई बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों को कब मिलेगी
Also Read: Ignou इग्नू करनाल के अंतर्गत हरियाणा में कुल 172663 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाएं
