बेंगलुरु: Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ ही टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास सफेद गेंद के क्रिकेट में खुद को साबित करने और लय पाने का मौका है। इन तीनों के साथ ही रो-को (रोहित और कोहली) और केएल राहुल, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या सहित सभी भारतीय खिलाड़ी बुधवार से शुरू हो रही विजय हजारे (वनडे) ट्रॉफी में दम दिखाने उतरेंगे।
पंत इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm
पंत इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगे। उन्होंने अगस्त 2024 के बाद से वनडे या टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। पंत दिल्ली की कप्तानी करेंगे। उनका लक्ष्य दिल्ली को 12 साल बाद खिताब दिलाना होगा। साथ बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर फिर से टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश भी करेंगे। दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरुआत बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश के खिलाफ करेगी। दिल्ली की टीम में विराट कोहली के भी शुरुआती दो मुकाबलों में खेलने की उम्मीद है। इसके अलावा आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य जैसे युवा भी अपनी छाप छोड़ने की फिराक में होंगे। स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित दिल्ली की टीम प्रबल दावेदार होगी।
Related Posts
खुद को साबित करना चाहेंगे सूर्यकुमार Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm

खुद को साबित करना चाहेंगे सूर्यकुमार : सूर्यकुमार को टी-20 विश्व कप के लिए टीम की कमान तो सौंप दी है लेकिन उनकी खराब फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है। यह टूर्नामेंट मुश्किल में फंसे सूर्यकुमार के लिए खुद का साबित करने का एक सुनहरा मौका है। पिछले एक साल में सूर्य ने टी-20 में 12.84 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117.87 रहा है। इसमें वह नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी करते हुए 22 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। विश्व कप से पहले टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसलिए सूर्य शुरुआती कुछ मैचों में खेलेंगे। इससे पहले वह बड़ी पारियां खेलकर लय में लौटना चाहेंगे।
गिल खेलेंगे दो मैच : टी-20 की उपकप्तानी गंवाने Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm
गिल खेलेंगे दो मैच : टी-20 की उपकप्तानी गंवाने के साथ ही विश्व कप की टीम से बाहर होने के बाद गिल खुद का साबित करने की कोशिश करेंगे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पंजाब के लिए खेलते हुए अपनी निराशा को दूर करने का प्रयास करेगा। सूत्रों के अनुसार गिल तीन जनवरी को सिक्कम और छह जनवरी को गोवा के खिलाफ दो मुकाबले खेलेंगे। इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। उनकी कप्तानी में टीम न्यूजीलैंड से 11 जनवरी से वडोदरा में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। लाल गेंद से रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने वाले गिल टी-20 में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
तेज गेंदबाज रहेंगे निशाने पर Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm
तेज गेंदबाज रहेंगे निशाने पर : इस टूर्नामेंट में चयनकर्ताओं की निगाह तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी रहेगी। कुछ साल पहले मोहम्मद सिराज के रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के बाद से कोई भी अन्य तेज गेंदबाज ऐसा करने में सफल नहीं रहा है। भारतीय टीम में शामिल तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और आकाश दीप के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है। गुरजपनीत सिंह (तमिलनाडु), गुरनूर बरार (पंजाब), युद्धवीर सिंह (जम्मू कश्मीर), अनुज ठकराल (हरियाणा) और साकिब हुसैन (बिहार) को चयनकर्ता परखना चाहेंगे।
रो-को पर रहेगी निगाह Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm
विराट कोहली पिछली बार जब विजय हजारे में खेले थे तब तक टीम इंडिया ने अपना दूसरा वनडे विश्व कप (2011) नहीं जीता था। सचिन तेंदुलकर वनडे में टीम इंडिया के ओपनर थे। टेस्ट और वनडे टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी के हाथ में थी। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टेस्ट क्रिकेट की रीढ थे। कोहली ने तब तक टीम इंडिया की सफेद जर्सी (टेस्ट नहीं खेला था) नहीं पहनी थी। अब 16 साल बाद एक बार फिर जब कोहली इस घरेलू टूर्नामेंट में उतरेंगे तो सभी की निगाह उनके साथ रोहित पर भी रहेंगी। रो-को की जोड़ी अब टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुकी है। सिर्फ एक प्रारूप वनडे में खेल रही है।
रोहित सात साल बाद मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm
दोनों ने शुरुआती दो मुकाबलों में खेलने में दिलचस्पी दिखाई है। रोहित सात साल बाद मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे। तो कोहली दिल्ली के लिए खेलेंगे। कोहली जब फिरोजशाह कोटला में पिछले साल रणजी खेलने उतरे तो बड़ी संख्या में दर्शक उन्हें देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। बेंगलुरु में ऐसा नहीं होगा। भीड़ से बचने के लिए मैचों को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिफ्ट कर दिया गया है। पहले यह मुकाबले अलूर और फिर एम चिन्नास्वमी स्टेडियम में होने थे। कोहली ने मुंबई में भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ अभ्यास किया। उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह दिल्ली के लिए कौन से दो या तीन मैच खेलेंगे। कोहली और रोहित को इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।
also reads:Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं
also reads: Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
also reads:Rakesh Bedi- Sara Arjun राकेश बेदी ने सारा अर्जुन विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले– पिता-बेटी जैसा है रिश्ता, गलत नजरिए से देखा गया वीडियो
also reads: MC Sudhakar on BJP and MNREGA क्या भाजपा का आज़ादी की लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं था
also reads: Hardoi Mining Officer Attack हरदोई में जिला खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Related Posts

