Ignou इग्नू करनाल के अंतर्गत हरियाणा में कुल 172663 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाएं

ignou
  • हरियाणा की 10 जेलों में 1479 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाएं ignou 
  • इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए ignou 

चंडीगढ़: Ignou  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर सत्र की परीक्षाएं 01 दिसम्बर 2025 से पूरे भारत में शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक संचालित होंगी। इग्नू द्वारा सभी पात्र परीक्षार्थियों के हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से अपने यूज़र आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समर्थ पोर्टल पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी को हॉल टिकट डाउनलोड करने या अन्य किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो वह इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल से सीधे संपर्क कर सकता है।

Ignou

Ignou इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत हरियाणा में इस वर्ष कुल 172663 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। परीक्षा संचालन हेतु हरियाणा के विभिन्न जिलों भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, सिरसा, सोनीपत, पानीपत और रोहतक में कुल 33 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 10 परीक्षा केंद्र हरियाणा की विभिन्न जेलों में बनाए गए हैं, जहां कुल 1479 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Ignou इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के निदेशक डा. धर्म पाल ने बताया कि परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित होंगी, प्रथम सत्र: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक, द्वितीय सत्र: दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक I सभी परीक्षा केंद्रों पर सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा नियंत्रकों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए डा. धर्म पाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कम से कम 30 मिनट पहले पहुँचें, साथ में इग्नू द्वारा जारी आईडी कार्ड व हॉल टिकट अवश्य लाएँ, प्रवेश पत्र में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच तथा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की सख्त मनाही है।

 

इग्नू परीक्षा केंद्रों का विवरण (कुछ प्रमुख केंद्र): Ignou

Ignou

1002 हिंदू कॉलेज सोनीपत

1009 गवर्नमेंट कॉलेज हिसार

1014 गवर्नमेंट नेशनल पीजी कॉलेज सिरसा

1024D एसआरएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन हिसार

1026D गवर्नमेंट कॉलेज बरवाला हिसार

1028D एसकेएस कॉलेज कुरुक्षेत्र

1031 सीएमजी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन बोढ़िआ खेड़ा फतेहाबाद

1041D ऑक्सफ़ोर्ड गर्ल्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन उकलाना हिसार

1045D पंचशील इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सोनीपत

1049D नीलम यूनिवर्सिटी कैथल

1052P जेसीडी पीजी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन सिरसा

1064P बुद्धा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन करनाल

1069 जीवन चानन महिला महाविद्यालय असंध करनाल

1079 जीडीसी कॉलेज बहल भिवानी

1085 गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन सिरसा

1086 डीबीजी गवर्नमेंट कॉलेज पानीपत

1088D सीआरएम जाट कॉलेज हिसार

1089P सत्या कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सीसर खास मेहम रोहतक

1090D एमएम कॉलेज फतेहाबाद

1092D विनायक पॉलिटेक्निक कॉलेज करनाल

1095D सिटी कलगे ऑफ़ एजुकेशन हिसार

1096D गवर्नमेंट कॉलेज भुना फतेहाबाद

1097D पीकेजी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मतलोडा पानीपत

Also Read: Imran Party made the Claim: इमरान की पार्टी के ही सांसद ने किया दावा कहा-घबराने की बात नहीं है वे जिंदा हैं

Also Read: Send Reaction Stickers on Whatsapp Status: व्हाट्सएप यूजर्स अब सीधे किसी स्टेटस पर रिएक्शन स्टीकर भेज सकेंगे

Also Read: Imran Khan Health is in Danger: इमरान खान की सेहत पर खतरा; जेल में ‘एकाकी कारावास’, परिवार-वकील से भी मिलने पर रोक!

Also Read: Khaleda Zia Health Condition Critical: खालिदा जिया को इलाज के लिए भेजा जा सकता है विदेश, डॉक्टर बोले-यात्रा के लिए अभी फिट नहीं

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp