गुरुग्राम:Millennium City मिलेनियम सिटी की तीन मुख्य सड़कों पर आवागमन आसान हो
जाएगा। जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण पिछले पांच सालों इन सड़कों का कुछ हिस्सा नहीं बना
था। अधिग्रहण होने के बाद जीएमडीए ने इनके निर्माण का टेंडर अलग-अलग कंपनियों को आवंटित
कर दिया है। एक साल के अंदर यह तीनों सड़क बनकर तैयार हो जाएंगी। सेक्टर-88-89 की मुख्य
सड़क का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार है। गुरुग्राम-पटौदी रोड से जोड़ने के लिए करीब 300 मीटर
का हिस्सा नहीं बना है। ऐसे में इस सड़क के निर्माण का टेंडर सोनीपत की अंतिल इंटरप्राइजेज
नामक कंपनी को सौंपा है। इसके निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
सड़क के निर्माण के साथ-साथ इस कंपनी को सड़क पर फुटपाथ, स्टड, लेन और जेब्रा कॉसिंग के
अलावा क्रब का इंतजाम करना होगा। इसका निर्माण ठेकेदार कंपनी को 300 दिन के अंदर पूरा
इसके अतिरिक्त सेक्टर-62 और सेक्टर-65 को जोड़ रही मुख्य सड़क का
करीब 400 मीटर का हिस्सा नहीं बना था। इस वजह से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो
रही थी। जीएमडीए ने करीब 4.38 करोड़ रुपये में इस सड़क के निर्माण का ठेका एसके ट्रेडिंग नामक
कंपनी को आवंटित किया है। इस ठेकेदार कंपनी को एक साल का समय इसके निर्माण के लिए दिया
है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस कंपनी को चार साल तक इस सड़क की देखरेख करने की
जिम्मेदारी दी गई है। सेक्टर-71 और 73 को विभाजित कर रही मुख्य सड़क का करीब 200 मीटर
का हिस्सा नहीं बना है। इसके निर्माण का ठेका भी जीएमडीए ने अंतिल इंटरप्राइजेज को आवंटित
किया है। करीब 1.69 करोड़ रुपये के इस टेंडर के तहत इस कंपनी को 300 दिन के अंदर इस सड़क
का निर्माण करना है। इसके अलावा निर्माण के बाद चार साल तक इसकी देखरेख करनी है। इन
तीनों सड़कों के बनने के बाद छह सेक्टर के निवासियों के आवागमन में आसानी हो जाएगी। सबसे
अधिक लाभ सेक्टर-88-89 की मुख्य सड़क पर विकसित रिहायशी सोसाइटियों के निवासियों को
होगा। वे गुरुग्राम-पटौदी रोड पर आसानी से पहुंच जाएंगे। अभी उन्हें चार किमी लंबा चक्कर लगाकर
इस मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है।
Read Also: Chaitanyananda चैतन्यानंद के ठिकाने से सेक्स टॉय और फर्जी फोटो बरामद, यौन शोषण मामले में खुलासा
Read Also: OG and Jolly LLB 3 ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ ने कमाई के बनाए नए रिकॉर्ड, दर्शकों का जीता दिल
Read Also: Mallikarjun Kharge Health Deteriorates: मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, आधी रात ले जाए गए अस्पताल
Follow Us: X (Twitter) Cleck Here
