Arjun-Sania Engagement: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर Arjun Tendulkar की सानिया चंडोक Sania Chandhok से सगाई की खबरों की पुष्टि की है। इससे पहले एक रिपोर्ट में दिखाया गया था कि अर्जुन और सानिया की सगाई निजी समारोह में हुई, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। हालांकि, अर्जुन और सानिया के परिवार की ओर से आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा गया था पर अब सचिन ने सगाई की खबरों को सही बताया है।
अर्जुन की सगाई Arjun-Sania Engagement
सचिन Sachin Tendulkar से जब एक कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या अर्जुन Arjun Tendulkar की सगाई हो गई तो उन्होंने इसे सही बताया। साथ ही कहा कि हम सभी उसकी जिंदगी के इस नए सफर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। अर्जुन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। वह घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) से खेलते हैं। अर्जुन Arjun Tendulkar ने 2020-21 सत्र में मुंबई के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत की थी पर वह फिर गोवा की ओर से खेलने लगे। उन्होंने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मैच, 18 लिस्ट ए और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। वह भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं
सानिया चंडोक बड़े कारोबारी रवि घई की पोती Arjun-Sania Engagement
वहीं सानिया चंडोक Sania Chandhok बड़े कारोबारी रवि घई की पोती हैं। उनका परिवार ग्रैविस ग्रुप चलाता है। यह ग्रुप भारत में फूड और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में काम करता घई परिवार का इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन भी है। सानिया चंडोक Sania Chandhok ने ग्रैविस ग्रुप भारत में बास्किन रॉबिन्स का भी संचालन करता है। सानिया Sania Chandhok ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ली है। वह सोशल मीडिया में ज्यादा सक्रिय नहीं रहती। सानिया Sania Chandhok मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में डायरेक्टर और साझीदार हैं और उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में है।
Read Also: Domestic Investors: घरेलू निवेशकों का जलवा, FPI निकासी का दोगुना, बाजार को दिया सहारा
Related Posts
- एशेज के दौरान इंग्लैंड के क्रिकेटरों के ‘ज्यादा शराब पीने’ की होगी जांच England cricketers during the Ashes
- Pant Gill and Surya have a chance to find their rhythm. पंत गिल और सूर्य के पास लय पाने का मौका-राहुल, अभिषेक और हार्दिक भी दखखम दिखाने को तैयार विजय हजारे ट्रॉफी
- Cricket matches not allowed चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को क्रिकेट मैच की अनुमति नहीं

