Online Fraud करने वाले पति-पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार

IGNOU Re-Registration, IGNOU January 2026 Session, IGNOU ODL Programs, IGNOU Online Courses, IGNOU Admission 2026, IGNOU Samarth Portal, IGNOU Enrollment, Open Distance Learning, इग्नू पुनः नामांकन, इग्नू जनवरी 2026 सत्र, इग्नू ओडीएल प्रोग्राम, इग्नू ऑनलाइन कोर्स, इग्नू एडमिशन 2026, इग्नू री-रजिस्ट्रेशन, ओपन डिस्टेंस लर्निंग, इग्नू समार्थ पोर्टल,

नई दिल्ली। Online Fraud चेन्नई साइबर क्राइम पुलिस की सूचना पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर लगभग 1.79 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया था।

Online Fraud अपराध शाखा के उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि नौ सितम्बर को चेन्नई साइबर क्राइम पुलिस की टीम दिल्ली स्थित एईकेसी अपराध शाखा कार्यालय पहुंची और मदद की अपील की। पुलिस ने बताया कि आरोपी दंपत्ति रंजना मौर्य और शिवानंद मौर्य के नाम से वह बैंक खाता संचालित था जिसमें ठगी की रकम डाली गई थी। दोनों के खिलाफ अशोक नगर, चेन्नई थाने में मामला दर्ज था और वे लंबे समय से वांछित चल रहे थे।

Online Fraud मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व निरीक्षक दिलीप कुमार ने किया, जबकि एसीपी पंकज अरोड़ा की देखरेख में दिल्ली और तमिलनाडु पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों को उनके घर और कार्यस्थल से पकड़ लिया गया।

Online Fraud पूछताछ में दोनों ने बताया कि मेरठ निवासी इमरान नाम का शख्स उनका परिचित है। उसके कहने पर रंजना मौर्य का बैंक खाता उपलब्ध कराया गया। इमरान ने इस खाते में पांच लाख रुपये जमा कराए, जिन्हें निकालकर उसे दे दिया गया। खाते के इस्तेमाल के बदले में आरोपी दंपत्ति को एक लाख रुपए मिले।

Online Fraud पुलिस ने इमरान की तलाश में मेरठ में भी छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया। आरोपियों की पहचान झड़ौदा निवासी रंजना मौर्य और शिवानंद मौर्य के रूप में हुई है। रंजना मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं और 12वीं तक पढ़ाई की है, जबकि शिवानंद उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं। गिरफ्तार दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चेन्नई की अदालत में पेश करने के लिए 12 सितम्बर तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है।

Also Read: Delhi Riots: उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा की जमानत याचिका पर सुनवाई 19 सितंबर तक टली

Also Read: Nepal Violence नेपाल में अशांति के कारण Delhi-Kathmandu DTC Bus बस सेवा अटकी

Also Read: Amrapali Dubey की फिल्म ‘साइकिल वाली दीदी’ का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

Also Read: Formation of Interim Government in Nepal: नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन और संसद विघटन पर बुलाई गई बैठक के समय में बदलाव, कर्फ्यू में ढील

📲 Join WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp