Olg Age Pension अब तो दिसंबर भी आ गया, बढ़ी हुई बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों को कब मिलेगी

Olg Age Pension

चंडीगढ़: Olg Age Pension हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि मौजूदा भाजपा सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने का ऐलान करते हुए नवंबर से इस फैसले को लागू करने की बात कही थी और अब तो दिसंबर भी आ गया है, लेकिन अभी तक बुजुर्गों की पेंशन 3200 रूपए प्रति माह नहीं हुई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पेंशन बढ़ाने की बजाय बीजेपी सरकार ने उल्टा साढ़े 37 हजार बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम जरूर किया है। वे रविवार को जींद जिले में ग्रामीणों से रूबरू थे।

Olg Age Pension पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राशन कार्ड का सर्वे भी जारी है और इसके तहत अब तक छह लाख लाभार्थियों के बीपीएल कार्ड काट दिए गए है। उन्होंने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत भी महिलाओं के साथ बीजेपी ने वादाखिलाफी की है। इसी तरह युवाओं के साथ सीईटी के माध्यम से धोखा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था का आज कितना बुरा हाल हो चुका है, वह सबके सामने है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को सात दिसंबर को जुलाना में होने वाले जेजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम का न्योता दिया और कहा कि हरियाणा के मौजूदा खराब हालात को देखते हुए हम सबको मिलकर बदलाव के लिए प्रयास करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव लाने के लिए प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग जुलाना में एकत्रित हो। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केवल जेजेपी ही आज प्रदेश के अंदर हर मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है।

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि जेजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और प्रदेशभर से लोगों की बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे है और कार्यक्रम की सफलता जेजेपी को नई ऊर्जा देगी।

Also Read: Ignou इग्नू करनाल के अंतर्गत हरियाणा में कुल 172663 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाएं

Also Read: Imran Party made the Claim: इमरान की पार्टी के ही सांसद ने किया दावा कहा-घबराने की बात नहीं है वे जिंदा हैं

Also Read:Send Reaction Stickers on Whatsapp Status: व्हाट्सएप यूजर्स अब सीधे किसी स्टेटस पर रिएक्शन स्टीकर भेज सकेंगे 

Also Read: Disaster Caused by Cyclone Ditwah: दित्वाह तूफान से आई आपदा में मरने वालों की संख्या पहुंची 153, भारतीय हेलीकॉप्टरों ने बचाई 8 की जान

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp