Bhilwara सड़क हादसे में आसींद के चाय व्यापारी दंपती की मौत Bhilwara road accident

Two people from the same family died

भीलवाड़ा आसींद में भीषण सड़क हादसा Bhilwara road accident

Horrific road accident in Bhilwara Asind
Horrific road accident in Bhilwara Asind

भीलवाड़ा : Bhilwara road accident भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में हुए आज भीषण सड़क हादसे में आसींद कस्बे के प्रतिष्ठित चाय व्यापारी गौतम कावड़िया (48) और उनकी पत्नी अरुणा कावड़िया (44) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनका पुत्र ऋषभ (25), पुत्रवधू जानवी और पुत्री सोनम गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन नाकोड़ा भैरव के दर्शन कर ईको कार से आसींद लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 158 पर पालड़ी गांव के पास उनकी कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि आज यह हादसा हुआ, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को कार से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल, भीलवाड़ा रेफर किया गया। मृतकों के शवों को सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

चाय व्यापारी गौतम कावड़िया व पत्नी की मौत Bhilwara road accident

Bhilwara road accident : गौतम कावड़िया आसींद में ‘आशावादी चाय’ नाम से चाय पत्ती का व्यवसाय करते थे। वे आसींद व आसपास के कई कस्बों में चाय की सप्लाई करते थे। उनका पुत्र ऋषभ भी इसी कारोबार में उनका सहयोग करता था। इस हादसे की खबर मिलते ही पूरा आसींद कस्बा शोक में डूब गया। सकल जैन समाज सहित व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण बना।

नेत्रदान बना प्रेरणा का संदेश–Bhilwara road accident 

परिजनों की सहमति से मृत दंपती गौतम और अरुणा कावड़िया के नेत्रों का रामस्नेही चिकित्सालय, भीलवाड़ा से आई टीम ने आसींद सीएचसी में ही ऑपरेशन कर दान कराया। इस मानवीय पहल ने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया और लोगों ने इसे “महादान” बताते हुए श्रद्धांजलि दी।

Read Also: Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ की रोमांटिक शायरी

Read Also: Karwa Chauth Quotes for Wife/Husband

Read Also: Karwa Chauth Puja Samagri List: करवा चौथ 2025 पूजन सामग्री की लिस्ट

Read Also: Karwa Chauth 2025 Story in Hindi: जानिए करवाचौथ की कथा हिंदी में…..

Read Also: Karva Chauth 2025 Ritual: जानें करवा चौथ 2025 की तिथि, चंद्रोदय का समय, मुहूर्त और अनुष्ठान

Read Also: Karva Chauth 2025 करवा चौथ पूजन मुहूर्त सुबह 5:16 बजे से शाम 6:29 बजे तक

Follow Us: X (Twitter) Cleck Here

 

📲 Join WhatsApp Channel
WhatsApp Facebook X
📲 Join WhatsApp