देहरादून: Doctor Appointment चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत 220 नवनियुक्त चिकित्सकों को प्रथम तैनाती दे दी गई है। इनमें गढ़वाल मंडल में 137 और कुमाऊं मंडल में 83 चिकित्सकों को भेजा गया है। इन सभी चिकित्सकों को विशेष रूप से प्रदेश के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों की चिकित्सा इकाईयों में तैनात किया गया है, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।
Doctor Appointment चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी (बैकलॉग) के रिक्त पदों का अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था। चयन बोर्ड ने निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत आवेदित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किये और कुल 220 योग्य अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। अब विभाग की ओर से उन्हें जनपदवार विभिन्न चिकित्सा इकाईयों में प्रथम तैनाती दी गई है।
Doctor Appointment विभागीय मंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नवनियुक्त चिकित्सक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने में अहम भूमिका निभायेंगे। स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त 220 चिकित्सकों को प्रथम तैनाती के तहत गढ़वाल मंडल में 137 जबकि कुमाऊं मंडल में 83 चिकित्सक भेजे गये हैं। जिसमें पौड़ी जिले में 30, उत्तरकाशी 25, टिहरी 23, चमोली 21, अल्मोड़ा 20, रूद्रप्रयाग 19, पिथौरागढ़ 18, नैनीताल 16, बागेश्वर 13, हरिद्वार व चम्पावत 10-10, देहरादून 9 और ऊधमसिंहनगर में 6 चिकित्सकों को तैनाती दे दी गई है। इन सभी नवनियुक्त चिकित्सकों को प्रदेश के पर्वतीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों की चिकित्सा इकाईयों में तैनात किया गया है।
Also readKund Guptkashi Motorway Sensitive कुंड गुप्तकाशी मोटर मार्ग बना संवेदनशील, कई जगह भू-धसाव
Also readKund Guptkashi Motorway Sensitive कुंड गुप्तकाशी मोटर मार्ग बना संवेदनशील, कई जगह भू-धसाव
